माही की गूंज, थांदला।
बच्चों की सक्सेस में जितना हाथ माता-पिता व शैक्षणिक संस्थान का होता है उतना ही उस बच्चें की प्रतिभा व लगन व कठोर परिश्रम होता है। थांदला अणु पब्लिक स्कूल की प्रतिभावान छात्रा रितिका गेहलोद ने अपनी लगन, प्रतिभा और श्रम से अपने परिवार व स्कूल का नाम रोशन करते हुए कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए झाबुआ जिलें में सर्वोच्च अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश स्तरीय स्कॉलरशिप हासिल की। रितिका को शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए उन्हें निजी प्रतिष्ठित चैनल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व चैनल प्रबंधक सुरेश गोयल के आतिथ्य में भोपाल में आयोजित समारोह में स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान की गई। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने थांदला अणु पब्लिक स्कूल की शिक्षा नीति को श्रेष्ठ बताते हुए सभी संस्था प्राचार्य प्रमोद नायर सहित सभी शिक्षकों को व रीतिका के अभिभावकों को बधाई दी है। इस दौरान सुरेश गोयल व चयन समिति ने भी संस्था प्राचार्य से मोबाइल पर चर्चा कर उन्हें बधाई देते हुए रितिका के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना व्यक्त की है। रितिका की इस उपलब्धि पर उन्हें स्कूल संचालन समिति के प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया सहित सभी ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना व्यक्त की।