माही की गूंज, कुंदनपुर
13 जुलाई को श्रावण मास के उपलक्ष्य में ढोल के साथ कावड़ पद यात्रा निकाली गई। सुबह 10 बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर से कावड़ यात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा में बच्चों ने हाथ मे ध्वज के साथ कुंदनपुर नगर महिला मातृशक्ति के द्वारा निकाली गई। जयघोष के साथ कावड़ यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर से जल लेकर कुंदनपुर ग्राम का नगर भ्रमण कर सिधेश्वर महादेव मन्दिर कावड़ यात्रा पहुंची। जहाँ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जहां से पुनः कावड़ यात्रियो ने ग्राम के सभी शिवलयों पर जाकर बारी बारी से जलाभिषेक किया । काँवड़ यात्रा दोपहर 3 बजे ग्राम मे पहुंची और यात्रा का समापन हुआ। काकरादरा महादेव मन्दिर पर खिचड़ी की प्रसादी भक्तों को बांटी गई।