नो वर्ष से जांच का आवेदन पड़ा है लंबित- सकलेचा
माही की गूंज, इन्दौर-रतलाम।
व्यापम घोटाले पर 9 वर्ष से लंबित आवेदन पर जांच कर कार्यवाही करने की मांग को लेकर व्यापम के व्हीसल ब्लोअर, पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने उच्च न्यायालय इंदौर मे रिट पिटीशन दाखिल की है। व्यापम ने 27 नवंबर 2014 को समाचार पत्र में विज्ञप्ति जारी कर जनता से, 15 दिन मे व्यापम महाघोटाले पर दस्तावेज सहित आवेदन मांगे गए थे। इस पर पारस सकलेचा ने 11 दिसंबर 2014 को 320 पेज का आवेदन, दस्तावेज सही 11 दिसंबर 2014 को एसटीएफ को दिया। सकलेचा का बयान एसटीएफ तथा एसआईटी द्वारा 2017 मे लिया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर 7 सितंबर 2019 को शिकायत करने पर 11 सितंबर से 13 सितंबर 2019 तक सकलेचा के बयान एसटीएफ द्वारा लिये गए। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर सकलेचा ने उच्च न्यायालय इंदौर मे रिट पिटिशन दाखिल कर न्यायालय से अनुरोध किया है कि उनके आवेदन पर नियत समय में जांच पूर्ण कर कार्यवाही करने के आदेश प्रदान करें।