बम भोले के जयकारों के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते निकले युवा, महिला और बच्चे
माही की गूंज, बामनिया, करवड़, जामली।
श्रावण मास के 5वे सोमवार को जगह-जगह कावड़ यात्राये निकली गई, जिसमे सैकड़ों कावड़ युवा बम भोले के जयकारों के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते निकले। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और बच्चे भी शामिल हुए। कावड़ यात्रा का स्वागत फूलों की वर्षा कर जगह-जगह किया गया और फरहली खिचड़ी, दूध, चाय, फल और नाश्ते की व्यवस्था की गई।
माही की गूंज, बामनिया।
ग्राम के सैकड़ों युवाओं ने संकल्प ग्रूप और ग्राम पंचायत के नेतृत्व में माही नदी भेरूगढ़ से जल भर कर बामनिया राम मंदिर स्थित राम मंदिर स्थित भोलेनाथ का अभिषेक किया। ग्राम के सेकड़ो युवा, महिला, बच्चे सुबह डेमू ट्रेन से भेरूगढ़ के लिए रवाना हुए ओर माही तट से कावड़ में जल भर कर लगभग 15 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बामनिया पहुँचे। इससे पूर्व डीजी के साथ आने वाली कावड़ यात्रा का स्वागत जगह-जगह किया गया। ग्राम सेमलिया में फल वितरण के बाद, नारेला में फ़रहाली खिचड़ी का वितरण किया गया। ग्राम में योगेश शर्मा की ओर केले और खिचड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान कावड़ियों का ग्राम में कई स्थानों पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा के प्रमुख अजय जैन, सरपंच रामकन्या मखोड, उपसरपंच ब्रजभूषण सिंह परिहार सहित सहयोगी सजंय मखोड, प्रतापसिंह सिसौदिया, जीवन पवार, ग्राम पंचायत सचिव मुन्नालाल, रमेश बसोड़, जनपद सदस्य सोहन डामर सहित उपस्थित रहे।
माही की गूंज, करवड़।
ग्राम करवड़ में महिला पुरुष एवं बच्चों के द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कावड़ियों ने भाग लिया। वातावरण पूरा भक्ति मय हो गया। ग्राम कावड़ियों के द्वारा भोले शंभू भोलेनाथ हर हर महादेव के नारों से नगर गूंज उठा। कावड़ यात्रा बस स्टैंड मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकली। जिसमें कावड़ यात्रियों का जगह-जगह तिलक लगाकर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। स्वागत में सरपंच विकास बाबूलाल गामड़ ने प्रसाद स्वरूप मिठाई खिलाई। यात्री खाखरोड़ा माही नदी से जल भरकर बदनावर नागेश्वर मंदिर पर जल चढ़ाएंगे। माही नदी से नागेश्वर मंदिर की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है यात्रा में महिला और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
माही की गूंज, जामली।
बोल बम बोल बम हर हर बोल बम, भोले शंभू भोले नाथ के जयकारों के साथ ग्राम में कावड़ यात्रा निकाली। ग्राम जामली के ग्रामीणों द्वारा शिव मंदिर से शिवकुंड महादेव मंदिर के लिए 15 से 20 किलो मीटर की पैदल कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा का शुभारंभ गांव के शिव मंदिर से ढोल बाजे के साथ जल भर करके हुआ। यात्रा गांव के गली मोहल्ले में होते हुए निकली जिसमें काफी संख्या में महिलाओं द्वारा कलश तो कई श्रद्धालु द्वारा हाथ में कावड़ में जल भर जयकार जय भोले जय भोले के बोल बम के साथ कावड़ यात्रा की। वही छोटे-छोटे बच्चे, बड़े-बूढ़े, महिलाएं एवं पुरुष भी इस यात्रा का आनंद लेने को पैदल चलते दिखाई दिए।