माही की गूंज, पारा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वीर सावरकर शाखा पारा द्वारा धांधलपुरा रोड की बिछिया डूंगर पहाड़ी पर 11 हजार बीजों का रोपण किया गया जो कि पर्यावरण के संवर्धन संरक्षण के लिए बड़ा कार्य है। तकरीबन सुबह 5 बजे से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित होकर गेती और कोदाली लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर एकत्रित हुए थे जोकि समाज में आदर्श स्थापित करने के लिए बड़ा कदम है। अंतिम राठौर ने बताया कि, यह कार्य आगे चलकर पर्यावरण के संबंध में मील का पत्थर साबित होगा ओर यह पहाड़ी हरी भरी होगी। नगर के बाल और युवा स्वयंसेवकों ने आज प्रातः काल से ही अपने पुरुषार्थ से पहाड़ी पर बीजों का रोपण किया ऐसा उदाहरण देखने को बहुत कम ही मिलता है। हमारी नित्य प्रतिदिन लगने वाली शाखा में पूर्व में ही यह तय कर लिया गया था कि, इस प्रकार का पर्यावरण को लेकर हमें कार्य करना है हमें जमीन पर उतर कर कार्य करना पड़ेगा। ऐसी प्रेरणा लेकर के हम सब स्वयं सेवकों ने आज यहां पर श्रमदान किया और सुबह 5 बजे से लेकर शाम को साढ़े 4 बजे तक 11 हजार बीजों का रोपण किया गया। ऐसे सेवा कार्य समाज में बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। यह सब हमने संघ की शाखा में ही सीखा है और ऐसे सामाजिक कार्य हम सामूहिक निर्णय लेकर शाखा में ही तय करते हैं। समाज के सभी गणमान्य नागरिकों एवं युवाओं से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माध्यम से हम आग्रह करते हैं कि जीवन में कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करें और अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लें ऐसे संकल्प को लेकर आज का हमारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।