पेटलावद विकास खण्ड के इस गांव की बताई जा रही युवती
माही की गूंज, बामनिया।
अभी कुछ देर पहले पार्सल ट्रेन से एक युवती अचानक चलती ट्रेन से गिर गई जिससे युवती को गम्भीर चोट आई है। युवती पेटलावद के धतुरिया पूजा पिता गेंदालाल मुनिया बताई जा रही है जो चित्तौड़गढ़ से आ रही थी। सम्भवतः युवती को बामनिया उतरना था लेकिन वो चूक गई और ट्रेन चलने के बाद बामनिया स्टेशन निकलने की जानकारी लगने पर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास में गिर गई। हादसा रेलवे फाटक से कुछ आगे हुआ जहां पाइंट मेन ए हवसिंग कटारा ने युवती को देख कर उसे प्राथमिक उपचार दिया और इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया। ट्रेन की गति कम होने से युवती की जान बच गई।