जिले में ख्याति प्राप्त जिंदादिल पत्रकार थे नोमान खान- वरिष्ठ पत्रकार पुरोहित
माही की गूंज, पेटलावद।
बुधवार शाम को झाबुआ के वरिष्ठ पत्रकार नोमान खान के निधन के बाद पत्रकार जगत में शोक व्याप्त है। बुधवार शाम को असद की नमाज़ के बाद घर पहुँचने के बाद नोमान की तबियत बिगड़ी ओर जिला अस्पताल में उनका इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। डॉक्टरों ने ह्र्दयगति रुक जाने से मौत होना बताया। पत्रकार नोमान खान के निधन के बाद गुरुवार को पत्रकार संघ कार्यालय पर शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे नगर के समस्त पत्रकारो ने पहुँच कर नोमान खान के दुखद निधन पर शोक व्यक्त कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
वरिष्ठ पत्रकार मनोज पुरोहित ने पत्रकार नोमान खान के जीवन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जिले में ख्याति प्राप्त जिंदादिल पत्रकार बताते हुए नोमान खान के परिवार को इस दुख की घड़ी में सम्भल प्रदान करने की बात कही। श्रद्धांजलि सभा मे नगर के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।