विधायक वालसिंग मैड़ा के नाम पर जताई असहमति, हाई कमान से चर्चा का मिला आश्वासन
माही की गूंज, झाबुआ।
कांग्रेस में पेटलावद विधानसभा की टिकिट को लेकर आपसी खींचतान बढ़ गई है और अब टिकिट के दावेदार एक जुट होकर नए व्यक्ति के लिए टिकिट की मांग कर रहै है। रविवार को पेटलावद-रामा विकास खण्ड के विधानसभा टिकिट के दावेदार जनप्रतिनिधियों और सरपंचों ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया और जिलाध्यक्ष प्रकाश राका से विधायक कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान आगामी विधानसभा 2023 के लिए पेटलावद विधानसभा हेतु प्रत्याशी पर चर्चा की गई। चर्चा में विधानसभा के लिए दावा करने वाले नेता भी थे। इन सभी ने मिल कर कांतिलाल भूरिया से पेटलावद विधानसभा का टिकिट बदलने की मांग करते हुए वर्तमान विधायक वालसिंग मैड़ा के नाम पर असहमति जताते हुए अन्य किसी भी दावेदार टिकिट देने की मांग की।
कांतिलाल भूरिया ने इस दल को हाई कमान कमलनाथ से चर्चा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मालू डामर जिला पंचायत उपाध्यक्ष, रूपसिंग डामोर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष, आदिवासी गरवाल समाज के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह गेहलोत, जनपत सदस्त नारायण ताड़, पूर्व जनपद सदस्य मंडका भाभर सहित रामा-पेटलावद क्षेत्र के सरपंचगण उपस्थित रहे।