श्मशान घाट व रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपए स्वीकृति की घोषणा
माही की गूंज, बनी।
विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख हर पार्टी अपने मतदाताओं को निभाने के नए-नए तरीके खोजने में लगी हुई है। जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने पक्ष में जुड़े इसी सिलसिले के चलते झाबुआ रतलाम अलीराजपुर सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने एकदिवसीय दौरे में ग्राम बनी में नवनिर्मित सरस्वती शिशु मंदिर पर पहुंचकर सरस्वती शिशु मंदिर निर्माण समिति को सांसद निधि से 5 लाख रुपए की राशि तत्काल स्वीकृत कर आदेश भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्मला भूरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, जिला प्रमुख रतलाम महेंद्र सिंह मंडलोई, ओम प्रकाश दईया संगठन मंत्री झाबुआ, मोहन मुकाती ग्राम विद्या भारती जिला प्रमुख झाबुआ, मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया पूर्व मंडी अध्यक्ष भरत लाल पाटीदार, केहर सिंह मेड़ा, भागीरथ पाटीदार, जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी, प्राचार्य राजेश पटेल शिवपुर रतलाम, कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंह तारखेड़ी, रायपुरिया खंड संघ संचालक धर्मराज पाटीदार सरस्वती शिशु मंदिर के संयोजक सुरेश पाटीदार जनपद सदस्य शंभू लाल निनामा जीवन लाल पाटीदार, अमृत पटेल, जगदीश पाटीदार, गौशाला के वरिष्ठ बगदीराम पाटीदार, सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह मचार सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रामचरण पाटीदार आदि की उपस्थिति में सांसद ने स्वीकृत पत्र भेंट किया।
उसके बाद सांसद गुमान सिंह डामोर द्वारा गांव बनी में स्थित श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला पहुंचे वहां सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद, पूर्व विधायक, जिला भाजपा अध्यक्ष आदि मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
सांसद गुमान सिंह डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि, मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला कि भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले गांव बनी के 50 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मगर मैं जब यहां आया तो मुझे पता चला कि ऐसा कुछ नहीं है। दो-चार लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है वह लोग नासमझ है हम फिर से भाजपा में ले आएंगे। सरस्वती शिशु मंदिर की दूसरी किस्त मार्च में देने की बात कहते हुए कहा कि, हम बहुत जल्दी आपको दूसरी किस्त भानु भूरिया के हाथों से दिलवाएंगे।
इन शब्दों को सुनकर कुछ राजनीति से वास्ता रखने लोगों ने कयास लगाया कि, अगले विधानसभा चुनाव में पेटलावद विधानसभा से कहीं भानु भूरिया उम्मीदवार तो नहीं है...?
सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह मचार ने सांसद गुमान सिंह डामोर के सामने श्मशान घाट व रोड निर्माण की समस्या रखी, जिस पर सांसद द्वारा तत्काल अमल करते हुए सांसद निधि से रोड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन जीवन लाल पाटीदार द्वारा किया गया और अंत में आभार सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह मचार ने माना।