
माही की गूंज, बामनिया
महाशय धर्मपाल एमडीएम दयानन्द आर्य विद्या निकेतन, बामनिया के सीबीएसई के 12 वी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कुल सम्मिलित विद्यार्थियों में से 70% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । स्कूल में 91.4 % अंक लाकर यशांसि शुक्ला(पीसीएम) ने प्रथम, टीया चोपड़ा(पीसीबी) 87.4 % से द्वितीय और आकांक्षा मेड़ा(पीसीबी) ने 76.8% प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।संस्था की उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष पद्मभूषण माननीय महाशय धर्मपाल जी, उपप्रधान विनय आर्य, महामंत्री जोगिंदर आर्य, शिक्षा निदेशक श्रीमती अनु वासुदेवा, प्रोजेक्ट मैनेजर बिपिन भल्ला, गोवर्धनसिंह राठौर , जीववर्धन शास्त्री, आचार्य दया सागर, संजय मखोड़, प्राचार्य प्रवीण अत्रे, संदीप बिसारिया ने समस्त विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समस्त पालको एवं स्टाफ को शुभकामनाएं प्रेषित की।