माही की गूंज, बनी।
पौधे लगाना और उनको बड़ा करना, मनुष्य जीवन का एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है। पौधे लगाकर प्रकृति को संजोना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना, जिससे प्रकृति हमेशा शुद्ध हवा और फल प्रदान करे। इसी के चलते आज ग्राम बनी में श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला के सामने गोचर भूमि पर स्वास्तिक की आकृति बनाकर तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोहर लाल पाटीदार, बाल संवर्धन एवं संरक्षण व पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इस शुभ अवसर पर एसडीएम अनिल राठौर, तहसीलदार मधुबाल, जनपद सीईओ राजेश दीक्षित के साथ समस्त राजस्व अमले के कर्मचारी, एडवोकेट कैलाश चंद्र चौधरी, अविनाश उपाध्याय, लक्ष्मीनारायण बैरागी, जितेंद्र जायसवाल, मनोहर सिंह डोडिया, दुर्गेश पाटीदार, एजीपी मीरा चौधरी एवं न्यायालय के कर्मचारी छोगालाल पाटीदार, चरण सिंह आदि उपस्थित थे। पौधरोपण कार्यक्रम के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला के उपाध्यक्ष हरिओम पाटीदार, बगदीराम पाटीदार और समस्त गौशाला के भक्तों के साथ गांव की सरपंच नानूडी बाई मचार, समाजसेवी कालू सिंह मचार, सचिव देवीलाल भाभर, सहायक सचिव भारत सिंह चौहान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोटवाल और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पौधरोपण कार्यक्रम के बाद श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें एडीजे मनोहर लाल पाटीदार, एसडीएम अनिल राठौर, तहसीलदार मधुबाल, जनपद पंचायत सीईओ दीक्षित आदि समस्त लोगों का गौशाला परिवार की ओर से पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस शुभ अवसर पर एडीजे मनोहर लाल पाटीदार की पत्नी व पुत्र भी उपस्थित थे।
गौशाला परिसर में एसडीएम अनिल राठौर का केक काटकर जन्मदिन मनाया और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा एसडीएम अनिल राठौर को केक खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की।
अतिक्रमण मुक्त करवाई भूमि
पौधरोपण के दौरान गौशाला की भूमि पर किया गया कब्जा तहसीलदार मधुवाल द्वारा त्वरित कार्रवाई कर जेसीबी की सहायता से हटाया और अवैध कब्जा करने वालों को हिदायत दी कि अब कब्जा करने की कोशिश मत करना वरना तेरे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस शुभ अवसर पर एडीजे मनोहर लाल पाटीदार द्वारा अपना अधिकतम समय देकर लोगों के बीच पौधे बोना और उनको बड़ा करना और पौधे को काट कर नष्ट करना के बारे में आमजन को समझाया और मनुष्य जीवन में पौधे का एक विशेष महत्त्व है के बारे में जानकारी दी गई।