सूचना अधिकार में मिली जानकारी में हुआ खुलासा, अवैध निर्माण को लेकर न्यायालय में वाद लगाने की तैयारी
माही की गूंज, पेटलावद।
लगभग दो वर्षो से नगर के श्रद्धांजलि चौक पर थांदला-बदनावर मार्ग पर बन रहे एक भवन को लेकर चर्चा चल रही है कि उक्त भवन आखिर किसका है। कभी भवन को नगर परिषद का तो कभी पुलिस चौकी बताया जा रहा है। कुछ संगठन भी इस पर दबी जुबान से अपना दावा कर रहे है। निर्माण शुरू होने के बाद से ही इस निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे जिस भूमि पर निर्माण हुआ वहां पहले अतिक्रमण में गुमटियां रखी थी, जिनको नगर परिषद द्वारा रोड बाधित होने का हवाला देकर हटाया था। उन्होंने इस निर्माण पर लिखित आपत्ति दर्ज करवाते हुवे अतिक्रमण की रसीद साथ उक्त निर्माण को रोक कर दुकान बना कर देने की मांग की थी जिस पर अधिकारीयो ने ध्यान नही दिया।
सूचना अधिकार में मिली जानकारी नही भवन कोई मालिक पूरा निर्माण निकला अवैध
कुछ दिनों से उक्त भवन के उद्घाटन की चर्चा बाज़र में चल रही है पर उद्घाटन करेगा कौंन ओर इस अवैध भवन पर कब्जा किसका रहेगा। इस बीच नगर के युवा तरुण चौधरी द्वारा उक्त भवन की वास्तविकता जानने के लिए आरटीआई के जरिये नगर परिषद कार्यालय से जानकारी चाही गई जिसके जबाब में नगर परिषद ने जो दस्तावेज या यूं कहें कि जो जबाब दिया वो चोकाने वाला है। नगर परिषद ने चार लाइन में इसका जबाब देते हुए बताया कि, नगर परिषद के रिकॉर्ड में इस भवन की कोई जानकारी नही है न ही नगर परिषद द्वारा इस भवन के भूमि आबंटन और निर्माण के संबंध में कोई अनुमति दी है। जानकारी सामने आने के बाद ये प्रश्न उठ रहा है कि आखिर इस भवन का निर्माण शिकायत के बाद भी क्यो नही रोका गया। नगर परिषद से जानकारी सामने आने के बाद इस अवैध निर्माण के मामले को न्यायालय ले जाने की चर्चा हो रही है।
तरूण चौधरी ने बताया कि, राजस्व विभाग से जानकारी मिलने के बाद इस मामले को ले जाने पर प्राप्त जानकारी के आधार पर न्यायालय में जाने पर विचार किया जाएगा।