जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिए कर रहे टिकिट की मांग, कांग्रेस के हर आयोजन में हो रहे थे शामिल
मालू की इंट्री से सामने आई विधायक मैड़ा की खींच
माही की गूंज, पेटलावद।
विधानसभा चुनाव के लेकर कांग्रेस का खासा माहौल प्रदेश भर से सामने आ रहा है लेकिन मुकाबला इतना भी आसान नही जितना समझा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ताबड़तोड़ घोषणाओं ने एवं बार फिर भाजपा को मुकाबले में ला खड़ा किया है। कांग्रेस के पास अब एक जुट होकर लड़ने के अलावा कोई और रास्ता नही है लेकिन टिकिट की होड़ में मेहनत कर रहे प्रत्याशीयो के सर्मथकों को पार्टी विरोधी बता कर पद से हटाने के चलते कांग्रेस खुद के लिए भस्मासुर बन सकती है।
युवा जिला महासचिव गोलू हामड को पद से हटाया, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का हवाला
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय भाभर ने 12 जुलाई को अपने लेटर पेड पर पेटलावद से युवा जिला कांग्रेस के जिला महासचिव गोलू हामड (राजाजी) को पद से हटा दिया। जारी पत्र में बताया गया कि, युवा महासचिव कर्तव्य का पालन नही कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के बात लिखते हुवे पद से हटा दिया। पद हटाये जाने के बाद गोलू हामड ने कहा कि पार्टी उनकी एक भी गलती बता दे, मैं शुरू से पार्टी के साथ रहा और उसी का काम कर रहा हु स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की ओर से नए विधायक दावेदार की मांग करना कब से पार्टी विरोधी काम हुवा समझ नही आ रहा। इस पर जिला संगठन को जबाब देना होगा।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष मालू अकमाल के लिए लॉबिंग कर रहे है हामड
भाजपा हो या फिर कांग्रेस दोनों दलों की ओर नए चहरे की मांग बढ़ती जा रही है, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मालू अकमाल डामोर जिन्होंने जिला पंचायत में कांग्रेस की परिषद बिठाने में अहम भूमिका निभाई और उसके बाद से लगातार कांग्रेस के साथ सक्रिय रहे और लगातार पेटलावद विधानसभा से कांग्रेस से टिकिट लेने के लिए मेहनत कर रहे है। मालू डामोर की बढ़ती लोकप्रियता से पीछे पेटलावद विकास खण्ड में बड़ी भूमिका गोलू हामड की रही है जो वर्तमान विधायक के गले नही उतर रही और लगातार शिकायत जिले के बड़े नेताओं के सामने की जा रही थी, बताया जा रहा है विधायक की शिकायत के बाद ही गोलू हामड को पद से हटाया गया है।
इस सम्बंध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मालू अकमाल डामोर ने कहा कि, में वर्तमान में कांग्रेस के साथ हु ओर अगर कोई कार्यकर्ता मेरे साथ है तो पार्टी विरोधी कैसे हो सकता है इसके लिए जिला संगठन से बात करूंगा ओर आवश्यकता लगी तो प्रदेश संगठन तक बात ले जाऊंगा।
दो भागों में बटी कांग्रेस, मालू के पक्ष में उतरे अन्य दावेदार
पोस्टर वार से शुरू हुई पेटलावद विधानसभा की लड़ाई अब दो भागों में बटती नजर आ रही है। पूर्व विधायक पिछले चार साल से सक्रिय नही रहे और मालू की एंट्री के बाद बड़े स्तर पर मैदान में उतर कर दोबारा टिकिट का दावा ठोक रहे है। दूसरी ओर पेटलावद ओर रामा क्षेत्र के कई कांग्रेस दावेदार टिकिट बदलने की मांग कर रहे है। युवा जिला महासचिव को पद से हटाकर मालू के साथ काम कर रहे कांग्रेस नेताओं पर दबाब बनाने का प्रयास भी हो सकता है।