
माही की गूंज, मेघनगर।
आज सुबह रतलाम से दाहोद की ओर जा रही देहरादून एक्सप्रेस में एक दंपति हॉस्पिटल में उपचार के लिए बामनिया से मेघनगर आ रहे थे। बामनिया से ट्रेन में बैठने के कुछ समय पश्चात महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी, जिसे देहरादून एक्सप्रेस में रेलवे सुरक्षा बल और कुछ आम नागरिकों के द्वारा उस महिला की डिलीवरी ट्रेन में कराई गई। इसमें ट्रेन में मौजूद रेलवे सुरक्षा बल और मेघनगर रेलवे सुरक्षा बल का बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। उन्होंने दंपतियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई और उन्हें एंबुलेंस के द्वारा मेघनगर हॉस्पिटल तक पहुंचाया गया।