Contact Info
धारदार हथियार के साथ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
माही की गूंज, खवासा
खवासा पुलिस ने आज दोपहर एक व्यक्ति को अवैध रूप से धारदार हथियार लेकर लोगों को भयभीत करने पर गिरफ्तार किया। खवासा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शांतिलाल पिता बद्दा कटारा (23) निवासी कुकडीपाड़ा खवासा बस स्टैंड पर अवैध रूप से तलवार लेकर घूम रहा था। जिस पर पुलिस ने शांतिलाल को गिरफ्तार कर अवैध तलवार जब्त की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। खवासा चौकी प्रभारी रमेश कोली ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 25 बी आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।