माही की गूंज, झाबुआ।
पँचाल समाज ने पहली बार समाज के छात्र छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम झाबुआ में आयोजित किया गया। जिसमे समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं जिसने अच्छे अंक लाकर माता पिता व समाज का नाम रोशन किया। उन्हें समाज में समान पत्र व शील्ड देकर समानित किया गया। साथ ही समाज से जो प्रतिभाएं राजनीती क्षेत्र में चुनाव लड़कर जीत प्राप्त किया उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन व विशेष अतिथि एचएस विश्वकर्मा, विशेष आमंत्रित अतिथि सकल समाज अध्यक्ष नीरजसिंह राठौड़ थे।
स्वागत भाषण समाज के अध्यक्ष जगदीश पँचाल ने देते हुए सभी समाजजन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा समाज के इस तरह के पहली बार होने वाले आयोजन की प्रशंशा करते हुए कहा कि, इस तरह के कार्य्रकम पहली बार हुआ है। इसे आखरी न करे हो सके तो छ माही करे साथ ही छात्र छात्राओं को मोबाइल के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी।
डिप्टी कलेक्टर द्वारा समाज के छात्र छात्राओं के उत्साह वर्धन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सामाजिक एकता की बात कही गई विश्वकर्मा वशंज जन्म से ही हुनर लेता है ओर हमेशा सकारात्मक रहता है। बस उसे जगाने की जरूरत रही। सामाजिक संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौड़ ने भी समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में जिले व अलीराजपुर जिले के कई गाव से प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया
कार्यक्रम राष्ट्रगान कर समाप्त किया गया। कार्यक्रम का संचलान राजेन्द्र पँचाल, प्रकाश पँचाल व आभार प्रवीण पँचाल द्वारा माना गया।