रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर बोले सूरज जायसवाल जदयू प्रदेश अध्यक्ष
माही की गूंज, डेस्क न्यूज़।
गोंडवाना साम्राज्य की महारानी वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर आज जनता दल यू द्वारा समाधि स्थल पर एकत्रित होकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष सूरज जयसवाल जी ने कहा कि जनता दल यू पिछले लगभग 7 वर्षों से यह मांग करते आ रहा है कि, जबलपुर एयरपोर्ट एवं स्टेशन का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर किया जाए। परंतु शासन की उदासीनता के चलतेे यह संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि, आज आदिवासी पिछड़े एवं दलित समाज के लोगों सही सम्मान तब होगा जब हम उनके हितों की रक्षा करते हुए जबलपुर के एयरपोर्ट एवं स्टेशन का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने का सही निर्णय लें।
प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष नेमा ने कहा कि, रानी दुर्गावती सौर्य साहस एवं सम्मान की प्रतीक थी उन्होंने अपना बलिदान गोंडवाना साम्राज्य एवं आदिवासियों के कल्याण एवं सम्मान के लिए दिया था।
जिला अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा कि, आज आदिवासी संस्कृति को बचाने की निहायत जरूरत है.जनता दल यु हमेशा आदिवासियों, दलितों, पिछडों, शोषितों के हितों के लिए संघर्ष रत है। कार्यक्रम में जिला महासचिव मोहन दुबे, जिला महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राम गिरीश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश पाटील, जिला महासचिव मिथिलेश यादव, निलेश सिंह ठाकुर, हरीश कुमार रामदानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।