माही की गूंज, थांदला।
जिला पंचायत के उप चुनाव में वार्ड 9 में कांग्रेस प्रत्याशी काली छगन वसुनिया ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने साफ कर दिया कि, विधानसभा में भी इसी तरह भाजपा का सफाया होगा। कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी किरण रितेश देवीसिंह देवदा को 339 मतों से पराजित किया। उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से कांग्रेस प्रत्याशी काली छगन वसुनिया को 8 हजार 690 वोट, भाजपा प्रत्याशी किरण देवदा को 8 हजार 351 वोट, जयस प्रत्याशी पारू बहादुर कटारा को 3 हजार 876 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी भावना संजय निनामा को 952 वोट व कांग्रेस की बागी प्रत्याशी मीरा बालू वसुनिया को एक हजार 552 वोट मिले, वहीं नोटा को 726 मत प्राप्त हुए।
उपचुनाव में मिली इस जीत से निश्चित ही कांग्रेस का आगामी विधानसभा चुनाव में मनोबल बढ़ेगा। तो वहीं भाजपा के लिए चुनौतियां पेश करेगा। हालांकि जीत का अंतर इतना अधिक नहीं है परंतु नोटा में गए वोट अगर किसी प्रत्याशी के पक्ष में रहे होते तो शायद समीकरण बदले भी होने के संभावना थी। तो वहीं कांग्रेस के बागी प्रत्याशी को मिले वोट अगर कांग्रेस में शामिल होते तो कांग्रेस के लिए जीत का अंतर और बड़ा होता है।
जयस 3 नंबर पर
वार्ड नंबर 9 की इस सीट पर रेखा निनामा ने जीत दर्ज की थी जो कि जयस की ओर से प्रत्याशी थी, परंतु मात्र एक वर्ष के इस चुनाव में अंतर में जयस को मतदाताओं ने इस क्षेत्र में तीसरे नंबर पर धकेल दिया है।
जीत की अहमियत बहुत ज्यादा
कुछ माह में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने वाला है। ऐसे में उपचुनाव में मिली जीत कांग्रेस के लिए इस क्षेत्र में संजीवनी का काम करेगा।
कांग्रेस की इस जीत पर विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला जनपद अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर, अक्षय भट्ट, जितेन्द्र धामन, आनंद चौहान, हरीश पंचाल सहित सभी कांग्रेसी नेताओं ने बधाई प्रेषित की एवं इस जीत को विधानसभा चुनाव के लिए बड़ी जीत माना। साथ ही जिले की तीनो विधानसभा में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया जा रहा है।