Contact Info
लडकी को बदल कर कराते थे शादीशुदा महीला से शादी
एक महीला सहित 2 ऐजेंटो को किया गिरफ्तार
माही की गूंज, राणापुर।
बीते 11 जून को राणापुर एकता गली में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। शादी में दुल्हन संदेहास्पद होने से परिजनो ने सुचना थाना राणापुर को दी गई। पुलिस कार्रवाई में सामने आया कि, आरोपीगण आशा पति रंजीत प्रजापति (36) निवासी गांधीनगर, राजेश पता रामदुलारे पांडे (51) निवासी 62/1 प्रकाश नगर उज्जैन, मनीष सिंह पिता श्रवण सिंह बैस (51) निवासी रघुवंशी धर्मशाला के पास नागदा जिला उज्जैन, पप्पु पिता प्रभुदलाय शर्मा निवासी जाट धर्मशाला के पास नागदा जिला उज्जैन के द्वारा फरियादी गौरव का विवाह अविवाहित लकडी के स्थान पर विवाहित महिला आशा चौहान के साथ में करवा कर धोखाधडी की व आरोपीगणों ने विवाह के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग की। आरोपीगणों ने फरियादी व उसके परिजनों को किसी अन्य लडकी का फोटो दिखाया गया था एन वक्त पर दुसरी लडकी आशा के साथ फरियादी विवाह करवाया गया।
फरियादी एवं परिजनो की सुझबुझ से महिला आशा के मोबाईल में पुर्व पति के फोटो देख लिये और पुछताछ करने पर बताया कि, उसके साथ एजेंट जो पैसे लेकर शादीया करवाते है एवं शादी होने पर वहा से भाग जाते है। फरियादी की सुचना पर अपराध क्रमांक 470/2023 धारा 420, 34 का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगणो को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
राणापुर पुलिस द्वारा सख्ति से पुछताछ करने पर आरोपी ऐजेंट द्वारा बताया कि, शादीया कराने से पहले फोटो मे लडकी दिखाई जाती है व शादी के दिन लडकी के स्थान पर महिला से शादीया करा देते है व शादी के 10 दिन बाद वहां से महिला भाग आती है एवं शादिया कराने के 2 लाख रुपये से ढाई लाख रुपये की मांग करते है। वह थाना राणापुर क्षेत्र के कुंदनपुर व ग्राम टाण्डी में भी शादी करा चुके है एवं इनका गिरोह इंदौर, उज्जैन, नागदा, रतलाम राजस्थान, गुजरत, महाराष्ट्र में तक फैला है। इस तरह से धोखाधडी कर कई शादीया करा कर पैसे एठते रहते है। अपराध अनुसंधान में है आगे की कड़ी को भी जोड़ा जाएगा।
उक्त कार्रवाई थाना राणापुर प्रभारी निरी. संजय रावत, सउनि लाखन भाटी चौकी प्रभारी मोरडुंडिया, सउनि पवन भिण्डे, प्र.आर. 319 मनोज, म.प्र.आर. 386 रुनिता, आर. 607 दिनेश, आर. 48 अनिल, म.आर. 670 ममता एवं साइबर सेल से आरक्षण महेश प्रजापति, राकेश का योगदान रहा।