मध्य प्रदेश क्रिकेट की अंडर-19 टीम के लिए 23 खिलाड़ीयो में चयन, अंतिम 16 में चयन इंतजार
माही की गूंज, पेटलावद।
पेटलावद नगर की बिटिया ने एक बार फिर नगर का गौरव बढ़ाया है। नगर की बिटिया दिव्यांशी महेंद्र चौधरी का चयन मध्यप्रदेश अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए अन्तिम 23 खिलाडियों में चयनित हुई हैं। बिटिया दिव्यांशी चौधरी जो कि पेटलावद नगर के चौधरी परिवार कि बिटिया है जो वर्तमान में खेलो इंडिया योजना के तहत मध्य प्रदेश शासन की महिला क्रिकेट एकेडमी शिवपुरी ग्वालियर में चयनित होकर कोच अरुण सिंह जो भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के भी कोच रहे हैं उनके सानिध्य में कोचिंग प्राप्त कर रही हैंl जिसका सारा वहन मध्य प्रदेश शासन उठा रही हैl बिटिया दिव्यांशी चौधरी जिनकी प्रारंभिक क्रिकेट कोचिंग अपने बड़े पापा भरत चौधरी से ही प्राप्त की हैंl दिव्यांशी स्कूली क्रिकेट में मध्य प्रदेश टीम से कर्नाटक जा कर खेल चुकी हैं। दिव्यांशी जो कि शासकीय माडल स्कूल पेटलावद की छात्रा रही है जिन्होंने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 82% प्राप्त कर मुख्य मंत्री लैपटॉप योजना में भी चयनित हुई हैl
टैलेंटेड क्रिकेटर है देवांशी जल्द ही क्रिकेट के क्षेत्र में दिखेगा जिले का नाम
खेलो में जिले कम ही खिलाड़ी बड़े स्तर पर पहुँच पाए हैं कम सुविधाओं के बीच कई खिलाड़ियों ने अपने टेलेंट के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रहे हैं। नगर की युवा क्रिकेटर देवांशी चौधरी ने सबसे अधिक कॉम्पिटिशन वाला खेल क्रिकेट को चुना ओर अपनी प्रतिभा और लगातार प्रैक्टिस और कोच की निगरानी मेहनत कर इस मुकाम पर पहुँची है और ऐसा करने वाली जिले की पहली महिला क्रिकेटर है। नगर के खेल प्रेमियों को उम्मीद की देवांशी ही जल्द ही जिले की बड़ी पहचान बन कर उभरेगी। अब तक हुए प्रैक्टिस मैचो में देवांशी का प्रदर्शन बढ़िया रहा है जिसके आधार पर अंतिम 23 तक पहुँची है अब अंतिम 16 में पहुँचने कि खुशियों का हर किसी को इंतजार है।