माही की गूंज, थांदला।
वीगत दिनों मुस्लिम समुदाय के कुछ बालकों द्वारा जैन सन्तों के साथ अभद्र टिप्पणी व दुर्व्यवहार के चलते थांदला सहित देश के अनेक संघों में आक्रोश देखा गया। जिसके चलते जहाँ थांदला सकल जैन व हिन्दू संगठनों ने उपद्रवियों के खिलाफ एकमत होकर कार्यवाही करने की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई। वही विभिन्न स्थानों पर भी देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि के नाम ज्ञापन देते हुए संत सुरक्षा की मांग की गई। इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक आगम जैन एक बार फिर एसडीओपी रविन्द्र राठी व अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन के साथ आजद चौक स्थित पौषध भवन पर आकर यहाँ विराजित पूज्य श्री संयतमुनिजी म.सा., पूज्य श्री जयन्तमुनिजी म.सा., पूज्य श्री शुभेषमुनिजी म.सा. एवं पूज्य श्री अचलमुनिजी म. सा. से मिलें व सादर वंदन करते हुए कुशल क्षेम पूछते हुए घटना पर कार्यवाही से अवगत करवाते हुए बताया कि, उनके निर्देश पर एसडीओपी रविन्द्र राठी एवं थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ते हुए 5 नाबालिगों को सशर्त जमानत देते हुए एक बालिग को जेल भेज दिया है। एसपी ने संतों से उनका पक्ष व वर्तमान स्थिति जानने का प्रयास किया। इस संदर्भ में जैन संतो ने कहा घटना होना थी हो गई फिलहाल सभी ओर शांति है वही अब नही लगता कि ऐसी घटना की यहाँ पुनरावृत्ति होगी। इस दौरान एसपी जैन ने संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, वरिष्ठ सदस्य नगीनलाल शाहजी, रमेशचंद्र श्रीमाल, नरेंद्र श्रीमाल, सचिव प्रादीप गादिया, संघ प्रवक्ता पवन नाहर, हेमंत श्रीमाल, ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष रवि लोढ़ा आदि से घटना के बाद की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की। जैन ने संघ के माध्यम से सभी स्थानों के जैन श्रीसंघों से अपील की है कि थांदला घटना पर कड़ी कार्यवाही की गई है, वही आगे भी इस तरह की कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए पॉइंट बनाते हुए सतत निगरानी भी की जा रही है। सकल जैन समाज एक शांत व अहिंसक समाज के रूप में जाना जाता है इसलिए सभी स्थानों पर जैन श्रीसंघ शांति का माहौल बनाये रखे व सन्तों के आगमन व अन्य प्रकार की आगमन सम्बन्धी जानकारी से स्थानीय पुलिस प्रशासन को अवगत करवाये ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।