माही की गूंज, थांदला।
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को महाविद्यालय में पर्यावरण के संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पीटर डोडियार ने पर्यावरण के संरक्षण के अंतर्गत घर, दुकान आदि के कचरे को सही स्थान तक पहुचायें, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें एवं उन्हें संरक्षित रखने तथा बडा करने के लिए संकल्प ले। वायु प्रदुषण के इस दौर में शुद्ध वायु के लिए ईलेक्ट्रीक वाहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। समस्त छात्र छात्राओं को कहा गया कि, आप स्वयं या परिवार के सदस्यों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध करें, कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. छगन वसुनिया ने डिजीटल वर्क पर ज्यादा जोर देने को कहा गया साथ ही भविष्य में आने वाली पिढियों को पर्यावरण से होने वाले नुकसानों केे बारे में बताया। जिससे इस पर्यावरण को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर पर्यावरण को प्रदुषित होने से बचाया जा सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रो. हिमांशु मालवीया, डाॅ.जी.डी. भालसे, डाॅ. राकेश कुमार चैरे, प्रो.केसर सिंह डोडवे, डाॅ. दिपीका जोशी, डाॅ. सुनिताराज सोलंकी, डाॅ. राजेन्द्रसिंह चैहान, प्रो. कचंना बारस्कर, प्रो. छतरंिसह चैहान, कालुसिंह चैहान, विजय मावडा,दिनेश मोरिया, विक्रम डामोर आदि के साथ बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।