माही की गूंज, मेघनगर।
थांदला के मुस्लिम समुदाय के कुछ नाबालिक शरारती युवको द्वारा जैन संतों पर टिप्पणी कर रहे थे। लगातार चौथे दिन तक पुनरावराती से छुब्द संतों ने लोगों को बताया। जैन संतों पर अभद्र टिप्पणी से समाज नाराज, व्यवसाय रखा बंद कर पुलिस थाने पर एकत्रित हुए। जैन संतों पर अभ्रद टिप्पणी व लगातार परेशान किए जाने को लेकर समग्र जैन समाज थांदला एवं मेघनगर ने शनिवार शाम धाने पर धरना दिया। दोपहर के बाद व्यापार, व्यवसाय बंद कर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन व धरना देकर अपोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। समाज के लोगों ने एसडीओपी रविंद्रसिंह राठी को ज्ञापन सौंपा।
पुलिस से मांग की आगे से ऐसी घटनाएं न हो इस हेतु मेघनगर सकल हिंदु समाज द्वारा रविवार एक रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम थाना मेघनगर पर ज्ञापन दिया। श्री वर्धमान जैन स्थानकवासी संघ अध्यक्ष मांगीलाल खेमसरा, उपाध्यक्ष विनोद बाफना, मूर्तिपूजक संघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा, गोड़ी पार्श्वनाथ जैन समाज अध्यक्ष अजित संघवी, तेरापंथ समाज अध्यक्ष महेश मेहता युवा उद्योगपति प्रफुल गादीया एवं हिंदु समाज से भूपेश भनपुरिया, सचिन प्रजापति, प्रांजल मिस्त्री आदि ने जानकारी देते हुए बताया की ऐसी घटना निंदनीय है दोषियों पर कड़ी से कार्यवाही हो।
मामला कुछ इस प्रकार था
समाज के संत अपने नित्यकर्म के लिए प्रतिदिन लिमड़ी रोड की ओर जंगल में जाते हैं। मार्ग में वर्ग विशेष का कब्रिस्तान, ईदगाह भी है। जिससे होकर संतों को निकलना पड़ता है। जहां पर विगत तीन दिनों से समाज विशेष के कुछ शरारती रहे थे। संतों ने संतत्व का परिचय को बात नहीं बताई, लेकिन चौथे दिन पुनः ऐसा करने पर अवगत कराया।