
माही की गूंज, कुंदनपुर।
पुलिस चौकी कुंदनपुर में चौकी प्रभारी मोहन सिंह सोलंकी ने नए चौकी प्रभारी के रूप में पद ग्रहण किया। मोहन सिंह सोलंकी का ट्रांसफर कोतवाली झाबुआ से पुलिस चौकी कुंदनपुर के लिए विगत दिनों हुआ है। पूर्व चौकी प्रभारी रुखमणि आहिरवार का ट्रांसफर पुलिस चौकी करवड़ में हुआ है। नए चौकी प्रभारी ने मीडिया को बताया है कि, नगर व आसपास के गांवों में सुख शांति अमन चैन बना रहे प्रथम प्रयास करूंगा। और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा सट्टे पर भी लगाम लगाई जाएगी वहीं रात्रि में भी घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया है कि पैसा एक्टर के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को समझाइश दी। मोहन सोलंकी ने थांदला, करवड, कल्याणपुरा, बामनिया, झाबुआ मैं भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।