माही की गूंज, करवड़।
जिले से होकर गुजरात और राजस्थान की सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहन बड़ी संख्या में यहां से मंडी टेक्स की चोरी कर निकल जाते हैं। अगर पकड़े भी जाते हैं तो पांच गुना पेलेंटी के नाम पर अवैध वसूली मंडी से कर्मचारियों द्वारा कर वाहनों को निकाल दिया जाता, लेकिन अधिकरियों की टीम के निर्देश पर कार्यवाही हो जाती है। शुक्रवार को संयुक्त संचालक मण्डी बोर्ड आंचलिक कार्यालय इंदौर निर्देशानुसार एवं अनिल राठौर (आईएएस)अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/ भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मण्डी समिति पेटलावद के निर्देशन में मण्डी समिति पेटलावद के स्थानीय उड़न दस्ता दल द्वारा वाहन निरीक्षण के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 09 जीजी 7149 में कृषि उपज गेहूं वजन 120 क्वि. भरकर पिपलिया मंडी से दाहोद गुजरात की ओर बिना अनुज्ञा पत्र के परिवहन करते पकड़ा गया। जिसका प्रकरण नियमानुसार पांच गुना मण्डी शुल्क 21 हजार 600 रुपए प्रशमन शुल्क 5 हजार रुपए निराश्रित शुल्क 576 रुपए कुल राशि 27 हजार 176 रुपए वसूल की गई। इस दौरान टीम के सदस्य भीमसिंह वसुनिया (एएसआई), कांतिलाल कटारा (एएसआई) कमल आर्य (एएसआई) और राजेश मैडा उपस्थित रहे।