Contact Info
2 दिन पहले हुई चोरी का हुआ खुलासा, चोरों की निकली बारात
माही की गूंज, मेघनगर।
मोहम्मद असलम मन्सुरी पिता उसमान असलम मन्सुरी (45) निवासी मेघनगर ने शाम करीब साढ़े 6 बजे अपनी मोबाईल रिपोरिंग दुकान को बंद कर घर चला गया था। 29 मई को सुबह साढ़े 8 बजे दुकान पर आकर देखा तो उसकी दुकान पर लगे पत्तरे को उठाकर पत्तरो को ऊपर करके दुकान मे घुसकर करीब 30 मोबाईल व 500 रुपये नगदी कुल माश्रुका करीब 2 लाख रुपये की कोई अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। मोहम्मद असलम मन्सुरी की रिपोर्ट पर थाना मेघनगर पर अपराध क्र 282/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस को मुखबीर के माध्यम से पता चला कि, विनीत भण्डारी और उसका साथी पुराने मोबाईल बैचने की बात टेम्पो स्टेंड पर खडे होकर कर रहे है। संदेह होने पर पुलिस द्वारा विनीत भण्डारी पिता सुनिल भण्डारी (20) निवासी दालखली मोहल्ला मेघनगर व उसके साथी दिनेश चौहान उर्फ लालु उर्फ अजय पिता मोहन चौहान (19) निवासी नयापुरा मेघनगर से बारिकी से पुछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल किया। जिन्हे गिरफ्तार कर आरोपीयो से चोरी गये 31 मोबाईल व 400 रुपये नगदी किमती माश्रुका 2 लाख रुपये के बरामद किये गये।
आरोपी विनीत पिता सुनिल भण्डारी के विरुध्द थाना मेघनगर पर अप.क्र. 048/2016 धारा 454, 380 भादवि, अप.क्र. 159/2016 धारा 454, 380 भादवि, अप.क्र. 150/2016 धारा 454, 380 भादवि, अप.क्र. 167/2016 धारा 457, 380 भादवि, अप.क्र. 173/2016 धारा 457, 511 भादवि, अप.क्र. 232/2018 धारा 454, 380 भादवि, अप.क्र. 199/2020 धारा 454, 380 भादवि, अप.क्र. 282/2023 धारा 457, 380 भादवि कुल 8 अपराध पंजीबध्द है। वहीं आरोपी दिनेश उर्फ लालु उर्फ अजय पिता मोहन चौहान के विरुध्द कुल 2 अपराध अप.क्र. 232/2018 धारा 454, 380 भादवि, अप.क्र. 282/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द है।