माही की गूंज, मेघनगर।
नगर परिषद द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प अभियान 23 अप्रैल से 30 मई तक के तहत नगर परिषद द्वारा अनेकों कार्य स्वच्छता से संबंधित नाली, सार्वजनिक शौचालय, रेलिया प्लॉग, रन सफाई, बाग बगीच का रखरखाव, स्वच्छता सभाओं का आयोजन, मेरा घर सबसे सुंदर प्रतियोगिता का आयोजन तथा पुराने कपड़ों का संग्रहण झोला निर्माण मे स्वयं सहायता समूह का सहयोग पेंटिंग चित्रकला और निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन नगर परिषद द्वारा किया गया। जिसके तहत आज स्वच्छता चैम्पियंस का सम्मान किया जाना था। नगर परिषद द्वारा मिडिल स्कूल की कन्याओं द्वारा जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया था तथा स्वच्छता योद्धाओं का सम्मान जिला महामंत्री भूपेश भानपुरीया, पार्षद अजय डामोर, नगर परिषद के एंबेसडर मनीष गिरधाणी, स्वच्छता प्रभारी सोहन रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला मंत्री भूपेश भानपुरीया ने उपस्थित स्वच्छता मित्रों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा यह मानना की आप वेतन लेते हो फिर भी पूर्ण समर्पण एवं ईमानदारीसे स्वयं की जवाबदारी से आप सफाई का कार्य संपूर्णनगर परिषद क्षेत्र में कर रहे हो। आपके इस कार्य के लिए आप का सम्मान करना हमारे लिए बड़ी गौरव की बात है। आप नगर वासियों को बड़े प्रेम से समझाएं कि स्वच्छता मिशन के तहत अपना कचरा कचरा वाहन में डालकर नगर को स्वच्छ रखें तथा इस कार्य में आप सफल भी रहे।
नगर परिषद के एंबेसडर मनीष गिरधाणी ने स्वच्छता मित्रों को संबोधित करते हुए कहा आप विपरीत परिस्थितियों में भी काम करने के लिए सदा तत्पर रहते हैं। इसके लिए आपका बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद कई नगर वासियों को अपशब्द भी बोलते हैं।