माही की गूंज, मेघनगर।
रम्भापुर से कुछ दूरी पर स्थित ग्वाली में मुखबिर की सूचना पर जोसिंह पिता धन्ना सिंघाड़िया भील के बंद घर में लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त की। सूचना मिली थी कि, यह शराब गुजरात में तस्करी करने वाला है। इस की जानकारी जब वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तो तुरंत रम्भापुर चौकी को सूचना देकर पुलिस द्वारा बंद कमरे की तलाशी ली गई, जिसमें कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब पाई गई जिसकी कीमत बाजार मूल्य 9 लाख 62 हजार 360 रुपए हैं। जोसिह पिता धन्ना सिंघाड़ीया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।