माही की गूंज, थांदला।
10वी और 12वी के परीक्षा परिणामों मे थांदला विधानसभा एवं विशेषकर थांदला नगर के छात्रों ने मेरिट में अपने स्थान को सुनिश्चित किया। दसवीं के परीक्षा परिणामों में थांदला नगर की संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र धैर्य शाह जी एवं प्रतीक्षा कोलन ने 467 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वही खवासा क्षेत्र की न्यू हाइट्स स्कूल की छात्रा अदिति बैरागी ने 465 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर रहे संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र उमेश गणावा ने 455 अंक प्राप्त किए।
12वीं के परीक्षा परिणामों अणु पब्लिक स्कूल की छात्रा रितिका गहलोत ने डिस्ट्रिक्ट मेरिट में विज्ञान विषय में 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही संस्कार पब्लिक स्कूल के ध्रुव प्रजापति ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्कार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ललित कांकरिया डायरेक्टर ममता काकरिया, श्रेयक काकरिया, वाइस प्रिंसिपल आदित्य शर्मा, पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप गादीया, हर्ष गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर सहित सभी बच्चों के पालक गणों ने बच्चो को बधाई प्रेषित कि एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
रितिका गेहलोद, अणु पब्लिक स्कूल थांदला।