माही की गूंज, अमरगढ़।
हार्टफुलनेस संस्थान एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से नवांकुर संस्था कुटुंब समाज सेवा संस्था एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के बैनर तले तीन दिवसीय एकात्म अभियान के तहत ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का आयोजन ग्राम अमरगढ़ सहित रामपुरिया, बामनिया, मुल्थानीया और सातर ग्राम में भी किया गया। जिसमें निमित गुजरात वाले ने प्रशिक्षण दिया। शिविर में प्राकृतिक जैविक खेती के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। ध्यान का प्रशिक्षण देते हुए निमित ने सभी को बताया कि, आप हर रोज जिस तरह भोजन को आवश्यक क्रिया में लेते हैं उसी तरह ध्यान भी अपने जीवन में आवश्यक रूप से अपनाना चाहिए। हम सभी को रोज नियमित तरीके से ध्यान करना चाहिए। जिससे सैकड़ों बीमारी तो दूर होगी साथ ही आपके जीवन में भी परिवर्तन होंगे और मनुष्य जीवन सफलता की ओर बढ़ेगा। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में ध्यान को स्थान देना चाहिए।
कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष ने सभी से नियमित समय पर ध्यान शिविर में आने की अपील की है। ध्यान प्रशिक्षण के प्रथम दिवस 30 जिज्ञासु साधकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।