नोट पर लगी रोक, बैंक से बदलने का मिलेगा मौका
नई दिल्ली।
केंद्रीय रिजर्व बैंक 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस ले लेगा लेकिन यह वैध मुद्रा बनी रहेगी। रिजर्व बैंक ने बैंकों को 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपए के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है। इसके साथ ही केंद्रीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से 2000 रुपए का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कह दिया है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बैंकों में 23 मई से 20 हजार रुपए मूल्य तक के 2000 रुपए के नोट एक बार में बदले जा सकेंगे।
आपको क्या करना चाहिए
अगर आपके पास 2000 रुपए के नोट हैं तो चिंता कटने की जरूरत नहीं है। यह नोट अब भी वैध है। हालांकि, रिजर्व बैंक के फैसले के लागू होने के बाद आप बैंक या एटीएम से 2000 रुपए के नए नोट नहीं निकाल सकेंगे। इसके साथ ही आपको पास पड़े पुराने 2000 रुपए के नोट भी बैंक से बदलने पड़ेंगे। इसके लिए रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी है। इसके बाद क्या होगा, अभी आरबीआई ने कुछ नहीं कहा है।
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट पर रोक लगा दी है। अब बैंक ग्राहकों को 2000 रुपए के नए नोट जारी नहीं करेंगे। ऐसे में सवाल है कि आपके पास अगर 2000 रुपए के नोट पड़े हैं तो आपको क्या करना चाहिए? क्या आपके पास पड़े 2000 रुपए के नोट अब महज कागज का टुकड़ा भर है? हम आपके ऐसे तमाम सवालों के जवाब देंगे।
सवाल: मेरे पास 2000 रुपए के नोट हैं, वो क्या अब नहीं चलेगा?
जवाब: ऐसा नहीं है। रिजर्व बैंक के फैसले के मुताबिक 2000 रुपए के नोट अब भी चलन में हैं। हालांकि, रिजर्व बैंक ने ग्राहकों से इस नोट को बदलने का मौका भी दिया है। आप बैंक जाकर अपने 2000 रुपए के नोट को 100, 200 या 500 के नोट में बदल सकते हैं।
सवाल: कब से नोट को बदल सकेंगे?
जवाब: 2000 रुपए के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है।
सवाल: कब तक बदलने का मौका है?
जवाब: आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपए के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा देने को कहा है। मतलब यह हुआ कि, आप अपने बैंक के ब्रांच जाकर नोट को बदल सकते हैं। इसकी डेडलाइन 30 सितंबर तय की गई है। 30 सितंबर तक आपके पास मौका है।
सवाल: एक बार में कितनी रकम बदल सकेंगे?
जवाब: एक बार में सिर्फ 20 हजार रुपए मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे। मतलब यह हुआ कि, 2000 रुपए के 10 नोट को एक बार में बदला जा सकेगा।
सवाल: बैंकों से क्या कहा गया है?
जवाब: आरबीआई ने बैंकों से 2000 रुपए का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है।