Friday, 25 ,April 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

कड़ी निंदा नहीं, कठोर कार्रवाई की आवश्यकता | 101 किलोमीटर रतलाम-झाबुआ रोड को बनाने की कवायद शुरू | नवीन बेरागी की जादुगरीः कृषि भूमि पर बिना अनुमति काट चुका है कालोनी, निर्माण कार्य भी शुरू | लापता 6 बच्चे देर रात्रि में पुलिस को सह कुशल मिले | भाजपा को गालियां देने व जूते मारने वाले को ही भाजपा सरकार का संरक्षण | ईट से भरी ट्राली पलटी, बड़ी दुर्घटना टली | प्रभु येशु के अनूठे प्रेम को शिष्यों के पैर धोकर सेवा का संकल्प लिया | केबिनेट मंत्री भूरिया के विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के बड़े मामले उजागर | भ्रष्टाचारियों व अपराधियों का गढ़ बनता जिला... | भगवान भाव का भूखा, हम सिर्फ पत्थर समझ कर पूज रहे है- पंडित मनीष भैया | कछुआ गति से चल रहा कार्य, 2 साल बाद भी ग्रामीणों को नहीं मिला जल जीवन मिशन योजना का लाभ | अभिभाषक अविनाश उपाध्याय बने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष | कलेक्टर करती है नगर में लगे कैमरों से निगरानी, कौन क्या करता है सब पता है...? | पत्रकारों का आक्रोश, अम्बेडकर गार्डन में देंगे धरना | समाज में जीने के लिए परिवार का अपनाना आवश्यक | अज्ञात संक्रमण से बालक की मौतः जिम्मेदार मौन | तीन दिवसीय मायरा कथा का हुआ भव्य समापन, श्री राधिका के भजनों पर झूमे श्रोता | कमीशन का खेल, भ्रष्टाचार की रेलमपेल... कैसे स्कूल चले हम...? | ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन का हुआ आयोजन | जन चेतना शिविर – एसपी ने दी जागरूकता |

रास्ते मे रस्सी का फंदा लगा कर दिया लूट की वारदात की अंजाम
16, May 2023 1 year ago

image

वारदात के बाद चौथे दिन भी पीड़ित मामला दर्ज करने के लिए परेशान

एसपी से लेकर थाना प्रभारी तक मामला संज्ञान में, पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगी 

माही की गूंज , पेटलावद/रायपुरिया 

    शनिवार की देर शाम लगभग 07 से 08 के बीच आम्बापाड़ा पीठड़ी निवासी धीरेंद्र गोवर्धन निनामा जो कि पीठड़ी सरपंच का पुत्र है अपने ससुर से पैसे लेकर लौटते समय आम्बापाड़ा काकड़ में अज्ञात बदमाशों ने पेड़ पर रस्सी का फंदा बना कर गोवर्धन के साथ 40 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया, पीड़ित धीरेंद्र निनामा जैसे तैसे बचने में कामयाब रहा लेकिन मारपीट और वाहन से गिरने से धीरेंद्र की पसली में चोट लगी है। वारदात की जानकारी मिलते ही ग्रामीण धीरेंद्र को अस्पताल ले गए तो बाकी ग्रामीणों ने लुटेरों की तलाश शुरू की तो एक अज्ञात वाहन पर तीन लोग अंधरे में बाइक की लाइट बन्द कर बचने का प्रयास करते दिखे,  शंका के आधार पर तीन लोगों को जमुनिया से पकड़ा और झकनावदा पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया, जहा पुलिस ने उनको पकड़ने की बजाए केवल दुपहिया वाहन अपने साथ लेकर चली गई और तीनों आरोपियों को सुबह चौकी पर आने का बोल कर रवाना हो गये। 

चार दिन बाद भी नही हुआ मामला दर्ज 

    गूंज कतई इसकी पुष्टि नही करता कि, ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए लोगों ने ही लूट की है वो पीड़ित की पहचान पर निर्भर है, लेकिन वारदात के चार दिन बीत जाने के बाद भी मामले में एफआईआर दर्ज नही हो पाई, पीड़ित पक्ष झकनावदा चौकी से लेकर रायपुरिया थाने तक रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए परेशान हो रहे हैं । बताया जा रहा मामला पुलिस के उच्चधिकारियों के संज्ञान में भी है इसके बाद भी झकनावदा चौकी पर मामला दर्ज नही हो पाया। 

पुलिस मामले को रफा-दफा करने के लिए बना रही दबाव 

    मिली जानकारी अनुसार लूट के इस मामले को झकनावदा पुलिस रफा-दफा करने के लिए पीड़ित पक्ष पर दबाव बना रही है और लूट की जगह मारपीट और आपसी  विवाद का मामला दर्ज करने का पीड़ित पक्ष पर दबाव बना रही है । वही पीड़ित पक्ष का कहना है कि, झकनावदा पुलिस पीड़ित पक्ष से ही उल्टे सीधे सवाल कर डरा-धमका रही है ।  मामले में एसडीओपी सौनु डावर ने बताया कि, मामले की तस्दीक की जा रही हैं जो भी हो आज मामला दर्ज हो जाएगा । झकनावदा पुलिस द्वारा मामला रफा दफा किये जाने के लिए पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने की बात आने का सवाल किया गया तो एसडीपीओ मेंडम ने बताया कि मामला एसपी साहब के भी संज्ञान में है ऐसी कोई बात नही है।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |