माही की गूंज, करवड़।
पेटलावद विकासखंड के ग्राम करवड़ में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित शाखा ने ब्याज माफी की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई। प्रदेश में किसानों के हित में मुख्यमंत्री ने पात्र ऋणी के ब्याज माफी की घोषणा की गई, जिसके अंतर्गत सहकारी समिति मर्यादित शाखा करवड़ में 129 पात्र किसानों को ब्याज ऋण माफी योजना का लाभ मिला। इसमें 11 किसानों को ऋण माफी योजना में घोषणा पत्र वितरित किए। शासन द्वारा इनका ब्याज माफ करने के बाद यह किसान मूलधन जमा कर सुविधा प्राप्त कर पाएंगे। इस अवसर पर कृषि साख सहकारी समिति के प्रबंधक रमेश सोलंकी, ग्राम पंचायत सरपंच विकास बाबूलाल गामड़, उपसरपंच राजेश पाटीदार, भंवर सिंह गहलोत, पूर्व पंच कालू सिंह सोलंकी, कंप्यूटर ऑपरेटर चेतन पाटीदार, विकास पाटीदार एवं सुखराम के साथ आसपास क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे एवं किसानों ने ऋण माफी योजना में काफी उत्साह देखा गया।