माही की गूंज, थांदला।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने थांदला विधानसभा के बूथ कमेटियों सेक्टर प्रभारियों, मंडलम अध्यक्षों एवं बी एल ए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कांग्रेस की यह भव्य बैठक का आयोजन गुरुवार को थांदला एक मैरेज गार्डन सुतरेटि रोड़ पर रखी गई है। बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा सदस्य सुश्री मीनाक्षी नटराजन विशेष अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री व झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश रांका, थांदला क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया,पंचायत अध्यक्षा श्रीमति सोनल भाबर, जिला संघठन मंत्री जशवंत सिंह भाबर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल भाई डामर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मेघनगर यामीन शेख, ब्लॉक युवक अध्यक्ष वीरेंद्र बारिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनंद चौहान आदि विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के सरपंच व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में प्रदेश युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर अगले 5 महीने जमकर मेहनत करने का आह्वान किया । डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि अगर हमने 5 महीने मेहनत कर ली तो 5 सालों तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से मेहनत की तो आने वाले विधानसभा चुनाव में कोई भी ताकत कांग्रेस को जीतने से नहीं रोक सकती।
बैठक की मुख्य अतिथि मीनाक्षी नटराजन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गर्व होता है कि आदिवासी समाज के लोग कांग्रेस को पसंद करते हैं और मजबूती के साथ कांग्रेस का साथ निभाते हैं। सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने आगे कहा कि राहुल गांधी को घर से जब निकाला गया तो ऐसा लगा कि सविधान की हत्या हो गई है।
बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एकजुट होने का समय आ गया है सभी एकजुट रहें एक-दूसरे को कांग्रेस को वोट देने के लिए कहें।
कांग्रेस की बैठक में विधायक वीर सिंह भूरिया आज ही तेवर में दिखे उन्होंने अपने संबोधन में जमकर बीजेपी पर वार किया वीर सिंह भूरिया ने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि अब जमकर मेहनत करने का समय आ गया है आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी और कमलनाथ हमारे मुख्यमंत्री होंगे। कमलनाथ सिर्फ घोषणाएं नहीं करते वचन देते हैं और अपने वचनों को पूरा भी करते हैं।
2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब कमलनाथ ने अपने वचन को पूरा किया था और सभी किसानों का कर्ज माफ किया था,झाबुआ जिले के सभी किसानों का कर्ज माफ हुआ है । विधायक वीर सिंह भूरिया ने अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में भी बताया कि उन्होंने विधायक निधि से टैंकर, हेडपंप लाइट,की डीपी आदि के कार्य कराए हैं भूरिया ने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में हमारी सरकार नहीं है फिर भी मैंने अपनी विधायक निधि से विकास कार्यो को कराया है, हमारी सरकार आने पर क्षेत्र में जमकर विकास किया जाएगा।
कांग्रेस की बैठक में पहुंची सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने मंडलम अध्यक्षों से सीधा संवाद किया और उनसे सुझाव भी मांगे। कांग्रेस की बैठक में आए कार्यकर्ताओं को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बैठक में कार्यक्रम का संचालन यामीन खान ने किया। बैठक के बाद सभी नेताओं व कार्यकर्ता अब चुनावी अभियान प्रारंभ कर दिया है। कांग्रेस भी अब बुथो को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है। हर बुत पर टीम बनाकर कांग्रेस के पक्ष में ईमानदारी व लग्न से कार्य करने को कहा।