कोच भरत चौधरी दे रहे हैं बेटियों को नि: शुल्क प्रशिक्षण
माही की गूंज , पेटलावद
पेटलावद नगर का नाम वो भी क्रिकेट के क्षैत्र में बेटियों ने गौरांवित किया है, जहां एक तरफ लड़कियां इस उम्र में चूल्हे चौके का कार्य सिख रही होती हैं उस उम्र में नगर की बेटियों ने सीजन बॉल क्रिकेट में अपनी मेहनत लगन और प्रदर्शन के दम पर प्रदेश स्तर पर पहिचान बनाई हैl
इन बेटियों मे दिव्यांशी चौधरी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रर्दशन के आधार पर मध्य प्रदेश ए (अंडर 18 ) टीम के साथ मध्य प्रदेश टीम केंप के लिए हुआ है कैंप में टी 20 मैच मध्य प्रदेश ए,बी,सी टीमों के प्रदेश की उत्कृष्ट 36 खिलाड़ियों से बनी टिमो के बिच मैच खेले जाएंगे। उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाली खिलाडियों से मध्य प्रदेश टीम चुनी जाएगीl दिव्यांशी चौधरी खेलों इंडिया के तहत प्रदेश की शासकिय महिला क्रिकेट एकेडमी शिवपुरी में कोच अरुण सिंह से कोचिंग प्राप्त कर रही हैं। बिटिया का सारा खर्च मध्य प्रदेश शासन वहन कर रहा हैl हाल ही में पेटलावद की बिटिया रौनक संजय चौहान भी जबलपुर डिविजन टीम में चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर आई हैl वही गुनगुन प्रकाश मुलेवा भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुई थीl
नगर की इन बेटियों को स्थानीय स्तर पर कोच भरत चौधरी द्वारा नि: शुल्क क्रिकेट कोचिंग देकर निखारा जाता हैं l