सरपंच सहित तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, लूटपाट या आपसी रंजिश जांच में जुटी पुलिस
माही की गूंज , पेटलावद
रायपुरिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां बीती रात महुडीपाड़ा सरपंच परिवार पर कुछ हतियार बन्द बदमाशों ने हमला कर दिया जिंसमे सरपंच सोमली बाई पति भेरू गामड़, सरपंच पति भेरूलाल गामड़ और सरपंच पुत्र भूरालाल गामड़ को गंभीर चोट आई है जिनको इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है । सरपंच के परिवार के सदस्यों को धारदार हतियारो से सिर में चोट लगी है। हमले के बाद शोर शराबा होने पर बदमाश फरार हो गए । बताया जा रहा है बदमाशों ने घर मे लूटपाट भी की, हालांकि पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है की मामला लूटपाट का है या आपसी रंजिश का । घायल परिवार के रिश्तेदारो से मिली जानकारी के अनुसार सात से आठ हतियारबन्द बदमाशों ने रात एक बजे के लगभग सोते हुए परिवार पर हमला कर दिया।