माही की गूंज, राणापुर।
राणापुर तहसील के समोई स्थित तीर्थ स्थल बाबा देव की पहाड़ी पर दर्शन कर लौट रहे अलीराजपुर जिले के ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गुरुवार शाम करीब साढ़े 5 बजे का है। तीन गांव के ग्रामीण मन्नत उतारकर वापस घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी पर ट्रैक्टर के ब्रेक फेल होने से ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में जा गिरी।ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे 19 लोग घायल हो गए। जिसमें से कमलेश पिता अनसिंह पचाया (18) निवासी झोरा, मनीषा पिता प्रताप पचाया (16) निवासी झोरा और हरमा बाई पति मुकाम सिंह पचाया (40) निवासी आंबुआ का निधन हो गया है। इसके साथ ही सात गंभीर ग्रामीणों को झाबुआ जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वही बाकी लोगों का उपचार राणापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक अगम जैन भी पहुंचे। हादसे के दौरान कई बच्चे भी बुरी तरह घायल हो गए हैं। इन घायलों में ट्रैक्टर ड्रायवर प्रताप भी बुरी तरह से घायल है उसने बताया कि ट्रैक्टर के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ।