माही की गूंज, थांदला।
कल जैसे ही ईद का चांद नजर आया मुस्लिम बहुल इलाकों में खुशी छा गई। बच्चे, बूढ़े, नौजवान सभी एक-दूसरे को चांद दिखने की बधाई देने लगे। सबसे पहले जो 10 दिन से इतिकाफ में मस्जिद में बैठते हैं। उन्हें अपने घरों पर छोड़कर आए जो 10 दिन तक अल्लाह की इबादत करते हैं। बिना किसी के बोले चाले अपना घर बार सब कुछ छोड़कर पूरी बस्ती पूरे गांव के लिए दुआएं करते हैं। उन सभी हजरातो ने दुआओं की हमारे देश में सुख शांति अमन चैन हो। ईद की नमाज ईदगाह में सुबह 9 बजे मौलाना इस्माइल कादरी साहब द्वारा पढ़ाई गई। बड़ी संख्या में नौजवान, बूढ़े, बच्चे शरीक हुए। विधायक वीर सिंह भूरिया भी ईद की बधाई देने ईदगाह पहुंचे, उन्होंने सभी को ईद की बधाई दी। उनके साथ जितेंद्र धामन, आनंद चौहान, पत्रकार सुरक्षा समिति जिला अध्यक्ष कादर शेख आदि ने सभी को बधाई दी।
कल चांद दिखते ही पूरे इलाके में पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा कि, कोई अप्रिय घटना न हो। मुस्लिम समाज ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया। शांति की दुआएं की कि हमारे देश में अच्छी बारिश हो, सभी समाज में भाईचारा हो। मुस्लिम समाज सदर कददरूद्दीन शेख लियाकत खान, हाजी अब्दुल समद सलीम, वकील साहब हाजी अब्दुल हक नासिर भाई हाजी शाहिद निजामी जावेद भाई आदि सभी ने सभी को बहुत-बहुत ईद की मुबारकबाद दी।