108 कुंडीय अति महायज्ञ की तैयारियों को लेकर प्रमुख सदस्य रहे उपस्थित
माही की गूंज, पेटलावद।
6 मई से लेकर 12 मई तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय अति महायज्ञ को लेकर सिंगेश्वर धाम झकनावदा में भव्य तैयारियों शुरू हो चुकी है। मन्दिर के गादीपति संत श्री 1008 रामेश्वरगिरी जी महाराज के द्वारा कुछ समय पूर्व उक्त आयोजन को लेकर आह्वान किया गया था जो अब मूर्त रूप लेता नजर आ रहा है। इस परिपेक्ष में आयोजन के मुख्य सूत्र धार रामेश्वर गिरी जी महाराज और आयोजन में मुख्य जजमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मालू अकमाल डामोर के नेतृत्व में आयोजन से जुड़े महत्त्वपूर्ण सदस्यों जिंसमे धार और झाबुआ जिले के भक्त शामिल है। उनकी मत्त्वपूर्ण बैठक बुधवार को सिंघेश्वर धाम मन्दिर पर रखी गई। बैठक में आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुवे आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। फिलहाल मन्दिर परिसर की साज सज्ज़ा और यज्ञ स्थल पर भव्य यज्ञ शाला बनाये जाने का कार्य चल रहा है। आयोजन के मुख्य जजमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मालू अकमाल डामर ने आयोजन को सफल बनाने और अधिक से अधिक संख्या में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वन किया है।