माही की गूंज, पारा
ग्राम पारा में आए मारवाड़ी प्रजापति समाज रतलाम चोखला (54 गांव) अध्यक्ष कुंदन कपूरपुरा, सदस्य शेखर राजपुरा, राजेश जलवानिया, गणेश रावरिया, भगत झुनझुनिया, नारायण वरदना, कचरू राजोरा, अनिल जलवानिया के साथ घर-घर जाकर सामूहिक मारवाड़ी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह का आमंत्रण पत्र देते हुए सहयोग देने की बात भी कही।
मारवाड़ी प्रजापति समाज द्वारा निशुल्क विवाह किया जाता है एवं मारवाड़ी प्रजापति के निशक्त जनों द्वारा प्रजापति समाज के नागरिकों को कैंसर जैसी बीमारी में भी सहयोग किया जाता है।
पारा प्रजापति समाज द्वारा रतलाम अध्यक्ष के आगमन पर शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
सम्मान के बाद अध्यक्ष ने आभार माना।