माही की गूंज, बामनिया
अभी कुछ देर पहले चापानेर-अमरगढ़ ट्रेक पर एक युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली, बताया जा रहा अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से गिरने व मृत्यु हो जाने की रेल्वे स्टेशन अमरगढ़ से चौकी बामनिया पर सूचना दी गई । सूचना के बाद मौके पर पहुँची बामनिया पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। शुरुआती जांच में व्यक्ति के पास मिले वोटर आईडी से व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। मृतक अखिलेश पिता कोमल प्रसाद चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी रिवझा तहसील मझोली जिला जबलपुर के रूप में पहचान हुई है। परिजनों से संपर्क कर मृतक का पीएम सीएचसी पेटलावद से कराया जाकर मर्ग जांच की जा रही है। युवक की मौत गिरने से हुई या उसके साथ कोई घटना हुई ये जांच का विषय है।