माही की गूंज, मेघनगर।
भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक आज मेघनगर में बड़े हर्ष के साथ सुबह प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में भगवान महावीर स्वामी की जय कार और मधुर स्तवन गाते हुए भगवान महावीर स्वामी की जय घोष के साथ यह प्रभात फेरी नगर के संपूर्ण मार्ग से होती हुई पुनः अपने निर्धारित स्थान जैनअणु स्वाध्याय भवन पहुंची। छोटे-छोटे बच्चे हाथ में जैन धर्म की ध्वजा लिए और महिला एवं पुरुष एक जैसी वेशभूषा में नजर आए। अणु स्वाध्याय भवन मे विराजित धर्मदास गण संप्रदाय के प्रमुख बुद्ध पुत्र प्रवर्तक श्री जिनेन्द्र मुनिजी मसा की अज्ञानूवर्ती महासती पूज्या श्री पुण्यशिलाजी म. सा. की सुशिष्या पूज्या श्री सुव्रता जी मसा आदि ठाना 5 के सानिध्य मे अणुवीर दिवस जप तप से मनाया गया।
धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए पूज्या ने भगवान महावीर स्वामी जी के जीवन एवं संयम जीवन पर प्रकाश डालते हुए महापुरुषों के जीवन मे क्या समानता होती है। उस पर फरमाया ओर बताया हमने भगवान महावीर को तो नहीं देखा परन्तु थांदला की माटी मे जन्मे पूज्य आचार्य भगवंत श्री उमेश मुनीजी मसा का जीवन किस प्रकार का था वो हमने देखा है जो प्रेरणा दायक है। इस अवसर पर नीवी एवं आयंबिल तप के लगभग 60 तपस्वियों ने सामूहिक तप आराधना की जिसके लाभार्थी श्री सुरेश चंद्र रतनलालजी धोका परिवार थे एवं प्रभावना श्री संघ द्वारा वितरित की गई।