माही की गूंज, थांदला।
ग्राम ग्वालरुंडी में नाली खुदाई का काम चलने के दौरान जेसीबी से एक 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कैलाश चौहान और परिजन चेनसिंह मईड़ा ने बताया कि शनिवार को गांव में नाली खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान दोपहर मे जेसीबी क्रमांक एमपी 45 जी 2698 के चालक ने रिवर्स में लापरवाही पूर्वक 5 वर्षीय बालक कार्तिक मईड़ा के सिर पर जेसीबी का माल उठाने वाला हिस्से के चपेट में आने से बालक की मौके पर ही मौत हो गई है। परिजन बालक के शव को लेकर थांदला थाने पहुंचे हैं। परिजनों ने बताया कि मामले की रिपोर्ट लिखवाई गई है। वही जेसीबी चालक जेसीबी छोड़कर फरार हो गया है।
फरियादी और मृतक बालक के पिता विकेश मईड़ा की रिपोर्ट पर जेसीबी चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। शीघ्र ही जेसीबी चालक को पकड़ लिया जाएगा। जेसीबी को जब्त किया गया है।