माही की गूंज, राणापुर।
चैत्र माह के दशमी पर शहर के एक मात्र अतिप्राचीनकाल चमत्कारिक देवधर्म राज मंदिर लक्ष्मीबाई मार्ग पर धूमधाम ढोल ताशे आतिश बाजी व विशेष श्रृंगार के साथ जयन्ती मनाई गईं। महाआरती में विशेष रूप से युवा नेता बिट्टू सिंगार, पार्षद घनश्याम भाटी, प्रमिला बेस, वरिष्ठ विमल काँठी, मुकेश संघवी, मंगीलाल काँठी राकेश संघवी, नाना राठौर, अमित काँठी आनंद चौधरी व अन्य समाज जन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी धर्मराज जयंती समिति के आशीष काँठी ने दी।