Sunday, 12 ,October 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

राज्य स्तर खो-खो प्रतियोगिता में चापानेर की तीन बालिकाओं का चयन | दिनदहाड़े दंपति से लूट, तमंचे की नोक पर छीने आभूषण और नकदी | चूहा कांड को लेकर आज हाई कोर्ट में सुनवाई, 6 अक्टूबर के बाद जयस करेगा आंदोलन घोषणा | शताब्दी वर्ष में विजयादशमी उत्सव के निमित्त निकल भव्य पद संचलन | संघ शताब्दी वर्ष पर अनुशासन के साथ निकाला पथ संचलन | मुख में राम बगल में छुरी | कटाक्षः एमपी अजब और पुलिस गजब... | बेबाकी के साथ सच और विश्वास के सात वर्ष पूर्ण | अब भी अंधविश्वास के अंधकार से जकड़ा जिला, मासूमों की जान दाव पर...? | संदिध परिस्थिति में युवक-युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका पुलिस मौके पर | प्रो. केशर ने प्राप्त की पीएच.डी. की उपाधि | चुनाव आयोग द्वारा पूरे देश में एस आर आई करवाने की तैयारी | कॉलेज ग्राउंड में भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन | एसडीएम मीना के खिलाफ पत्रकारों का सामूहिक निंदा प्रस्ताव जारी | ग्रामीण बैंक में चोरों ने किया चोरी का असफल प्रयास | कभी न भूलने वाली तारीख पर दस साल बाद मुख्यमंत्री होगें जनता के बीच | पत्रकारों ने किया -सम्मान समारोह में शिक्षकों का सम्मान | गणेश विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से हुई युवक की मौत | 500-1000 की लालच में चपरासी रिश्वतखोर बैंक मैनेजर के साथ रिश्वत लेते धराएं | खुले में ब्रिज पर बच्चे का जन्म, एएनएम ने आकर काटी नाल |

पीआरओ के पेज पर राजस्व के बगीचे को बताया लाइंस उद्यान
01, Apr 2023 2 years ago

image

शहीद स्मारक की उपेक्षा कर लाइंस क्लब उद्यान बताकर क्या दर्शा रहा जिला प्रशासन

माही की गूंज, पेटलावद।

        इन दिनों नगर की सरकारी सम्पत्तियों पर नामकरण कर निजी संस्थाओं का नाम चिपकाने का कार्य जोरो पर है। एक के बाद एक सुनी और गैर उपयोगी सरकारी संपत्तियों पर निजी संस्थाओ की नजर लगी हुई है। ऐसे में विगत दिनों कलेक्टर के पेटलावद दौरे के बाद फेशबुक के पीआरओ पेज पर पोस्ट डलती है, जिंसमे जिला कलेक्टर रजनींसिंह द्वारा पेटलावद के तहसील कार्यालय के सामने बने बगीचे का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार राठौर भी उपस्थित थे। दौरे के बाद पीआरओ द्वारा पेज पर कलेक्टर के दौरे के फ़ोटो शेयर करते हुए राजस्व विभाग की भूमि पर बने उद्यान को लायंस उद्यान लिखा गया जो बहस का विषय बन गया है। कलेक्टर राजनिसिह से इस विषय मे जानकारी ली तो उन्होंने मामले को घुमाते हुए लांइस शब्द का दूसरा मतलब बता दिया। साथ ही साथ मे क्लब लिखा नही होना बताकर मामले को घुमा दिया।

शहीद स्मारक को भूल कर निजी संस्थाओ के नाम लिखवाए जा रहा है

        उक्त बगीचे को लेकर लम्बे समय से राजनीति होती आई है जितनी भी नगर परिषद, नगर में आई सभी ने राजस्व की इस भूमि पर मार्केट बनाने की कोशिश की लेकिन कोई राजस्व के अधिकारियों ने यहां किसी को मौका नही दिया। लेकिन पूर्व एसडीएम शिशिर गेमावत ने गार्डन बने शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार के नाम परिवार विशेष का पत्थर स्मारक पर लगवा दिया थां जिसे विरोध के बाद हटाकर स्मारक के आगे लगा दिया गया जो आज भी नियम विरुद्ध कायम है। वही बगीचे का एक कोने का बाहरी हिस्से में लाइंस क्लब के जल मन्दिर बना हुआ था जिसमे कभी लोगो को प्यास बुझाते नही देखा गया। क्लब के सदस्यों ने नगर और गार्डन को खूबसूरत बनाने के नाम पर गार्डन के अंदर जल मन्दिर बना कर खुद का नाम करण कर दिया। जबकि बहारी हिस्से मतलब पुराने जल मन्दिर को कमरे में परिवर्तित कर दिया। जिसका भविष्य में उपयोग होना है। रही कही कसर कलेक्टर मेडम के पीआरओ पेज पर पूरी हो गई, जहा शहीद स्मारक जैसी पुरानी पहचान को भुलाकर बगीचे को लाइंस का नाम दे दिया। नगर में चर्चाओ का दौर शुरू हो चुका है कि, कही अधिकारीयो ने क्लब के साथ कोई मिलीभगत कर इस बेशकीमती भूमि को ठिकाने लगाने की योजना तो नही बना डाली। जिसके तहत शहीद स्मारक की भूमि को लाइंस उद्यान बताया गया।

बगीचे के डवलपमेंट से लाइंस का कोई लेना-देना नही

        नए एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने आने के बाद बेकार पड़े इस बगीचे के उद्धार का बीड़ा उठाया और प्रशासनिक सहायता से लगातार बगीचे को सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी प्रसंशा हो रही थी, लेकिन कलेक्टर के दौरे के बाद जिस तरह से बगीचे का नाम करण किया गया, उससे एसडीएम अनिल राठौर की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है कि, अगर ये गलती हुई है तो इसका सुधार क्यों नही किया गया। और कलेक्टर के निरक्षण के दौरान किसने बगीचे को लाइंस उद्यान बताया।  इस विषय मे हमने एसडीएम अनिल कुमार राठौर से चर्चा करनी चाही, लेकिन कोई जबाब उनकी ओर से नही मिला।

पीआरओ के पेज पर कलेक्टर के दौरे के फ़ोटो के साथ एसडीएम कार्यालय के सामने के बगीचे को लाइंस उद्यान बताया।

बगीचे में बना शहीद स्मारक जिसकी उपेक्षा कर लाइंस उद्यान बताया गया।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |