Wednesday, 30 ,July 2025
RNI No. MPHIN/2018/76422
: mahikigunj@gmail.com
Contact Info

HeadLines

पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान की हुए चोरी | उपराष्ट्रपति का इस्तीफाः असंतोष की शुरुआत या स्वास्थ्य का बहाना ...? | भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी से बड़ी दुर्घटना, तीन जख्मी | मातृशक्ति महिला मंडल ने निकाली कावड़ यात्रा | हाउस सेरेमनी व शपथ विधि समारोह संपन्न | बड़े तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत | इरादे तो सैकड़ो बनते हैं बनकर टूट जाते हैं कावड़ वही उठाते हैं जिन्हें भोले बुलाते हैं | महिला एवं बाल विकास मंत्री ने हरिहर आश्रम में पार्थिव शिवलिंग का किया जलाभिषेक | गुजरात की घटना से सबक नहीं लिया तो यहां भी पड़ सकती हैं इंसानी जान खतरे में | सेवानिवृत्त शिक्षक विजयसिंह देवड़ा का आकस्मिक निधन | नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन, निकली गई रैली | आरसीबी की जीत के बाद रजत पाटीदार ने आचार्य देवेंद्र शास्त्री का लिया आशीर्वाद | पीहर पक्ष के साथ लोटी कनक, सुसराल वालो पर करवाया प्रताड़ना का मामला दर्ज | साइलेंट अटैक से काका-भतीजा की एक के बाद एक की हुई मृत्यु | "एक पेड़ मां के नाम" अभियान अंतर्गत पौधारोपण | गूंज असर: थोड़ी ही सही राहत तो मिलेगी, खबर के बाद गड्ढे भरने की रस्म अदायगी करता विभाग | मुख्यमंत्री जी गाड़ी के पेट्रोल-डीजल में खराबी मिली तो कार्यवाही | पीर बाबा की दरगाह पर हिंदू समाज की आस्था, अमावस्या पर लगता है मेला | कूप का पानी पीने से कई ग्रामीण उल्टी दस्त से पीड़ित | अनियंत्रित हुई गाड़ी ग्रामीण के मकान में घुसी |

पीआरओ के पेज पर राजस्व के बगीचे को बताया लाइंस उद्यान
01, Apr 2023 2 years ago

image

शहीद स्मारक की उपेक्षा कर लाइंस क्लब उद्यान बताकर क्या दर्शा रहा जिला प्रशासन

माही की गूंज, पेटलावद।

        इन दिनों नगर की सरकारी सम्पत्तियों पर नामकरण कर निजी संस्थाओं का नाम चिपकाने का कार्य जोरो पर है। एक के बाद एक सुनी और गैर उपयोगी सरकारी संपत्तियों पर निजी संस्थाओ की नजर लगी हुई है। ऐसे में विगत दिनों कलेक्टर के पेटलावद दौरे के बाद फेशबुक के पीआरओ पेज पर पोस्ट डलती है, जिंसमे जिला कलेक्टर रजनींसिंह द्वारा पेटलावद के तहसील कार्यालय के सामने बने बगीचे का अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम अनिल कुमार राठौर भी उपस्थित थे। दौरे के बाद पीआरओ द्वारा पेज पर कलेक्टर के दौरे के फ़ोटो शेयर करते हुए राजस्व विभाग की भूमि पर बने उद्यान को लायंस उद्यान लिखा गया जो बहस का विषय बन गया है। कलेक्टर राजनिसिह से इस विषय मे जानकारी ली तो उन्होंने मामले को घुमाते हुए लांइस शब्द का दूसरा मतलब बता दिया। साथ ही साथ मे क्लब लिखा नही होना बताकर मामले को घुमा दिया।

शहीद स्मारक को भूल कर निजी संस्थाओ के नाम लिखवाए जा रहा है

        उक्त बगीचे को लेकर लम्बे समय से राजनीति होती आई है जितनी भी नगर परिषद, नगर में आई सभी ने राजस्व की इस भूमि पर मार्केट बनाने की कोशिश की लेकिन कोई राजस्व के अधिकारियों ने यहां किसी को मौका नही दिया। लेकिन पूर्व एसडीएम शिशिर गेमावत ने गार्डन बने शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार के नाम परिवार विशेष का पत्थर स्मारक पर लगवा दिया थां जिसे विरोध के बाद हटाकर स्मारक के आगे लगा दिया गया जो आज भी नियम विरुद्ध कायम है। वही बगीचे का एक कोने का बाहरी हिस्से में लाइंस क्लब के जल मन्दिर बना हुआ था जिसमे कभी लोगो को प्यास बुझाते नही देखा गया। क्लब के सदस्यों ने नगर और गार्डन को खूबसूरत बनाने के नाम पर गार्डन के अंदर जल मन्दिर बना कर खुद का नाम करण कर दिया। जबकि बहारी हिस्से मतलब पुराने जल मन्दिर को कमरे में परिवर्तित कर दिया। जिसका भविष्य में उपयोग होना है। रही कही कसर कलेक्टर मेडम के पीआरओ पेज पर पूरी हो गई, जहा शहीद स्मारक जैसी पुरानी पहचान को भुलाकर बगीचे को लाइंस का नाम दे दिया। नगर में चर्चाओ का दौर शुरू हो चुका है कि, कही अधिकारीयो ने क्लब के साथ कोई मिलीभगत कर इस बेशकीमती भूमि को ठिकाने लगाने की योजना तो नही बना डाली। जिसके तहत शहीद स्मारक की भूमि को लाइंस उद्यान बताया गया।

बगीचे के डवलपमेंट से लाइंस का कोई लेना-देना नही

        नए एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने आने के बाद बेकार पड़े इस बगीचे के उद्धार का बीड़ा उठाया और प्रशासनिक सहायता से लगातार बगीचे को सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी प्रसंशा हो रही थी, लेकिन कलेक्टर के दौरे के बाद जिस तरह से बगीचे का नाम करण किया गया, उससे एसडीएम अनिल राठौर की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है कि, अगर ये गलती हुई है तो इसका सुधार क्यों नही किया गया। और कलेक्टर के निरक्षण के दौरान किसने बगीचे को लाइंस उद्यान बताया।  इस विषय मे हमने एसडीएम अनिल कुमार राठौर से चर्चा करनी चाही, लेकिन कोई जबाब उनकी ओर से नही मिला।

पीआरओ के पेज पर कलेक्टर के दौरे के फ़ोटो के साथ एसडीएम कार्यालय के सामने के बगीचे को लाइंस उद्यान बताया।

बगीचे में बना शहीद स्मारक जिसकी उपेक्षा कर लाइंस उद्यान बताया गया।


माही की गूंज समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल की एजेंसी, समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करे... मो. 9589882798 |