मुस्लिम युवा कमेटी ने भी किया यात्रा का भव्य स्वागत, सबसे अधिक समय मुस्लिम बाहुल्य में रही शोभायात्रा यात्रा
माही की गूंज, पेटलावद।
रामनवमी के उपलक्ष्य पर नगर ने हिन्दू जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अलग ही नजरा देखने को मिला। एक और धर्म के विरोध करने को लेकर हिंदू संगठनों के निशाने पर रहने वाले जय आदिवासी संगठन जयस जिसके कार्यकर्ता शोभायात्रा का स्वागत मंच लगा कर करते देखे गए। वही दूसरी ओर इस बड़े आयोजन के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से गुजरने को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद रहा। उसी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में शोभायात्रा पूरे लाव लश्कर के साथ खड़ी रही। इस दौरान मुस्लिम परिवारों ने यात्रा का स्वागत किया। मुस्लिम युवा कमेटी की ओर से मंच लगा कर शोभायात्रा में शामिल जनता और फूलों की वर्षा कर गंगा जमना तहजीब का उदाहरण दिया। जयस संगठन की ओर से पेटलवाद में रामायण में श्री राम जी का किरदार अदा करने वाले अरुण गोविल का शोभा यात्रा में जय आदिवासी युवा शक्ति जयस टीम द्वारा पीला गमछा डाल कर जय जोहार नारे के साथ स्वागत किया गया। अरूण जी गोविल द्वारा जोहार बोल कर जयस पेटलावद का आभार प्रकट करते हुए स्वागत मंच को पुष्प माला अर्पित की गई। स्वागत के दौरान जयस जिला प्रभारी प्रकाश डामोर के साथ मनोज डामोर जिला कार्य वाहक अध्यक्ष, अमरसिंह देवड़ा ब्लॉक कार्य वाहक अध्यक्ष, जितेंद्र सोलकी, अनिल सीगाड़ धनराज मेड़ा, दयाराम, निलेश कतिजा, बाहदुर देवड़ा, अनिल, मोहित निनामा, तोलशिंह, प्रकाश निनामा रमेश, प्रदीप ,अजीत आदि उपस्थित थे।