माही की गूंज, मेघनगर।
नगर परिषद का सामान्य वार्षिक बजट नवनिर्मित बैठक हाल मे आयोजित किया गया। इससे पूर्व नवनिर्मित बैठक हाल का नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश मचार द्वारा फीता काटकर सभागृह में प्रवेश किया गया। इसके पश्चात नगर परिषद उपाध्यक्ष मेघा भूपेश भानपुरीया महिला पार्षदों एवं सभी पार्षदों की गरिमामय उपस्थिति में गणेश जी की पूजा अर्चना कर बजट की शुरुआत की गई। जिसमे मुख्य 23 बिंदुओ पर चर्चा होकर मुख्य रूप से नगर परिषद के वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु राशि 15 करोड़ 76 लाख 35 हजार रुपए के आय व 15 करोड़ 76 लाख 24 हजार रुपए के व्यय व 11 हजार रुपए के बचत का बजट नगर परिषद के लेखापाल शीतल जैन द्वारा प्रस्तुत किया गया। पश्चात विस्तृत चर्चा कर बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमे मुख्य रूप नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार, उपाध्यक्ष महोदय मेघा भूपेश भानपुरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल सिंह वर्मा, पार्षद शायदा भाभर, लाखनसिंह देवाणा, संतोष परमार,मुन्ना इनाल, मेहबूब सुलेमान, अजय डामोर, स्मिता हितेश पडियार, राखी राकेश जैन, समता अनूप भंडारी, पूनमचंद वसुनिया, जोगी वसुनिया व विधायक प्रतिनिधि के रूप मे अनूप भंडारी ने उपस्थित होकर बजट पर चर्चा की। जिसमे मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना, कायाकल्प सड़क निर्माण, सड़क विकास, संपत्ति कर, जलकर, शॉपिंग कम्पेक्स दुकान नीलामी, विशेष निधि सार्वजनिक शौचालय अन्य मदो से आय का और सामान्य स्थापना, विधुत प्रवाह, मोटर मरम्मत, स्वछता संबधित खर्चा, डीजल ऑइल, रोड निर्माण, नाली निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सामाजिक कार्य, आयकर भुगतान, कानूनी प्रक्रिया प्रभार आदि के प्रावधान कर व्यय का तथा राशि 11 हजार रुपए की बचत का बजट पारित हुआ। जिसमे मुक्तिधाम हेतु चर्चा उपरांत राशि 5 लाख रुपए का अतिरिक्त प्रावधान सर्वसम्मति से किया गया।