माही की गूंज, बनी
एसडीएम डॉ अभय खराड़ी के निर्देशों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत बनी के द्वारा ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी से बचने के उपाय और सावधानियों के बारे में गांव में चौपाल लगाकर जानकारी दी, ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव, आयुष विभाग के कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी से बचने के लिए बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकलना बार-बार साबुन से हाथ धोना सेनेटाइजर का उपयोग करना व घर से आवश्यक हो तो ही बाहर निकलना भीड़-भाड़ इलाके में नहीं जाना है, उचित दूरी बनाए रखना अति आवश्यक है, पंचायत के द्वारा जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन लोगों को मास्क वितरित कर मास्क लगा के रखने की समझाइश दी, कोविड-19 बीमारी से बचने के लिए सावधानी रखना अति आवश्यक है।