माही की गूंज, काकनवानी/मदरानी।
ग्राम पंचायत मदरानी में विगत कई वर्षों से अतिक्रमण की वजह से ग्रामवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन इतना ट्रैफिक जाम हो जाता है कि, पैदल निकलने वाले लोगों को भी काफी समस्या उत्पन्न होती है। अभी वर्तमान में शादी की वजह से कई दुकानदार भी सड़क के किनारे अपनी दुकान लगाते हैं जिस वजह से भी काफी ट्रैफिक जाम हो जाता है। कई बार इस समस्या के बारे में ग्राम पंचायत कार्यालय मदरानी को अवगत करवाया गया, किंतु पंचायत कर्मी, सरपंच ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
मदरानी के महेश पंचाल ने बताया कि, इस ट्रैफिक जाम की वजह से आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। अभी शादी एवं बारातों का दौर चल रहा है ऐसे में काफी ट्रैफिक जाम हो जाता है। उमरा धरा रोड, काकनवानी रोड एवं मदरानी बस स्टैंड एवं बीच मार्केट में डीजे एवं बारात की वजह से घंटो जाम लग जाता है।
डीजे से बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित, हाई कोर्ट के निर्देश का पालन नही करवा रहा प्रशासन
एक ओर तेज आवाज में बज रहे डीजे ओर दूसरी ओर बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। डीजे के ध्वनि से स्कूल व काॅलेज के विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। आयोजनों के चलते दिन-रात बज रहे डीजे व लाउड स्पीकर के शोर से छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, नगर व आस पास के गांवों में रात 3 से 4 बजे तक शादियो में डीजे बज रहे हैं। डीजे की आवाज इतनी तेज चल रही है कि 2 से 3 किलोमीटर तक सुनाई देती है जिस कारण विद्यार्थी इतनी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। डीजे को लेकर हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए प्रशासन को निर्देश दिए थे, लेकिन हाई कोर्ट के निर्देश का भी प्रशासन के द्वारा पालन नहीं कराया जा रहा है। इसके चलते विद्यार्थी व आम लोग ध्वनि प्रदूषण से परेशान हैं। इस ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण के लिए कई विधार्थियो और पालको द्वारा शिकायत भी स्थानीय प्रशासन को दी लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।