सारंगी में भी हुआ होलिका दहन, बामनिया में आज जलेगी होली, त्यौहार को लेकर अंत तक बना रहा असमंजस
माही की गूंज, करवड़/सारंगी/बामनिया।
ग्राम करवड में सोमवार रात को शुभ मुहूर्त में पंडित कैलाश वैरागी के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर होलिका का दहन किया गया जिसमें गांव के भंवर सिंह सिसोदिया के द्वारा पूजा पाठ कर होली का दहन किया होली दहन पाटीदार मोहल्ला, गामड़ मोहल्ला, नई आबादी करवड़ एवं आसपास के क्षेत्र मैं पंडितों के द्वारा मंत्रोचार कर विधि विधान सेदहन किया गया पाटीदार मोहल्ले में अनोखी लाल पाटीदार के द्वारा एवं भंवर सिंह सिसोदिया के द्वारा दहन किया गया जिसके बाद छोटे-छोटे बच्चों को होली की परिक्रमा देकर सुख शांति की कामना करी। प्रतिवर्ष भरने वाला चूल मेला भी आज भरा जाएगा जिंसमे मनन्तधारी धधकते अंगारों पर चलेंगे ओर मन्नत पूरी करेगे।
सारंगी शुभ मुहूर्त में हुआ होलिका दहन
नगर में होली को लेकर काफी उत्साह देखा गया एक महा पूर्व पूर्णिमा के दिन जो होली का डांडा रोपा गया था उसको लेकर आज अंतिम दिन होली के डंडे की सुबह से ही सजावट शुरू कर दी गई गोबर से बने बुलबुले की माला बनाकर होली के डंडे को पहनाई जाती है इसी के साथ शुभ मुहूर्त में होली की पूजा अर्चना कर उसे जला दिया जाता है ओर जिस किसी के घर में छोटे बालक एवं बालिका का प्रथम जन्म रहता है तो उसे होली की अग्नि में चारो तरफ हाथ मे नारियल और एक कलश लेके चक्कर लगा कर तापने का कार्य शुरू किया जाता है मामा द्वारा सारंगी नगर में 20 से अधिक जगहों पर मोहल्ले में होलिका दहन हुआ। सारंगी नगर में इमली चौक , बस स्टैंड, भैरवनाथ बस स्टैंड , हनुमान जी मंदिर शंकर मंदिर और कुम्हार मोहल्ले सहित कई जगह होली के दहन किया गया होली का दहन कुछ ज्यादा ही उत्साह देखा गया होली के दहन करते समय पुरुषों के साथ महिलाओं एवं छोटे बच्चों ने भी काफी उत्साह दिखाया इस समय हर जगह परकाफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई थी।
बामनिया
बामनिया में होलीका दहन आज किया जाएगा ,तैयोहार को लेकर अंत तक बना रहा असमंजस जिसके कारण दो दिन तक होली जलाई जा रही हैं क्षेत्र में कई जगह पर सोमवार को होली जलाई गई तो कई जगह आज होगी । धुलेटी भी होली दहन के हिसाब से कही आज तो कही कल मनाई जाएगी । शोशल मीडिया पर होली को लेकर रोज नए नए दावे चलते रहे लेकिन कही भी एक निर्णय के साथ होली नही जलाई जा सकी।